छत्तीसगढ़ से खबर है कि नईदुनिया रायपुर में एक रिपोर्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। लेकिन उसके साथ काम कर रहे अन्य रिपोर्टर व डेस्क के सहयोगियों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। यहां देश व प्रदेश की सरकारों के नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार का साफ नियम है कि जो भी दूसरे राज्य से आएगा, वह 14 दिन के लिए होम आइसोलेट रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। वे ऑफिस में आते रहे।
इसी तरह बिलासपुर यूनिट में प्रबंधन ने पीएसएम हेड प्रेम मिश्रा को इंदौर से भेजा है। रेड जोन व दूसरे राज्य से आए मिश्रा को होम आइसोलेट नहीं किया गया, जबकि संपादकीय कर्मचारियों को दूसरे राज्य से आने पर 14 दिन आइसोलेट किया गया व ऑफिस जॉइन नहीं कराया गया। नईदुनिया कंपनी नियमों का पालन दोहरेपन के साथ कर रही है, वहीं सरकार के नियमों को भी धता बता रही है।
नईदुनिया रायपुर सिटी टीम के पत्रकार साथी राजेश निषाद (27) की रिपॉर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद नईदुनिया सिटी कार्यालय में हडकंप मच गया है।
ग्वालियर नईदुनिया से भी खबर है कि एक डिप्टी न्यूज़ एडिटर प्रवीण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी न्यूज़ रूम टीम का कोरोना टेस्ट कराया गया है।