पंजाब सरकार की तारीफों के पुल बांधता हुआ एक विज्ञापन को खबर की शक्ल में कई न्यूज चैनलों ने चला दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफ वाला जो वीडियो स्टोरी कई चैनलों पर दिखाया गया है, उसमें बाइट, वॉयस ओवर और यहां तक की विजुअल्स भी एक जैसे हैं।
विज्ञापन को खबर बनाकर चलाने वाले इन न्यूज चैनलों के नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप। इनके नाम हैं एबीपी न्यूज, टीवी 9, न्यूज नेशन और न्यूज 24… अब कहने को तो ये चैनल निष्पक्षता का दावा करते हैं लेकिन इनकी वास्तविकता सामने है।
न्यूजलॉन्ड्री ने इन न्यूज चैनलों की धूर्तता को उजागर किया है। खबरों की आड़ में विज्ञापन दिखाने का खेल किस तरीके से ये न्यूज चैनल खेल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
खबरों की शक्ल में दिखाए जाने इस विज्ञापन को दिखाने में इन न्यूज चैनलों ने बड़ी गलती कर दी और इनकी बदमाशी पकड़ी गई। न्यूजलॉन्ड्री ने इनका पर्दाफाश करके ही रख दिया। चैनल तो अलग अलग हैं लेकिन बाइट्स एक ही आदमी के हैं।
विज्ञापन में किसानों को दिखाया जा रहा है और सभी चैनलों पर वही किसान सीएम भगवंत मान का तहेदिल से आभार प्रकट करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम भगवंत मान की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। बाइट देने वाले आदमी को तो छोड़िए, सभी चैनलों पर ट्रैक्टर भी वहीं, खेत भी वही, मजदूर भी वही और ट्रैक्टर के मूवमेंट भी वही। सारे वीडियो एक और चैनल अलग अलग…
बात यहीं पर खत्म नहीं होती। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और अलग अलग अकाउंट्स से इन वीडियोज को खबर बताकर वायरल किया जा रहा है।
दरअसल मीडिया मैनेजमेंट को लेकर भाजपा की खूब आलोचना की जाती है लेकिन हकीकत तो यह है कि मीडिया को अपने हिसाब से चलाने में आम आदमी पार्टी भी कम नहीं है। पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त कुछ न्यूज चैनल तो सीधे सीधे आम आदमी पार्टी चैनल में तब्दील हो गए थे।
दिल्ली में सरकार भी आम आदमी पार्टी की है और एमसीडी पर भी आम आदमी पार्टी का कब्जा है। शीला दीक्षित की सरकार के वक्त दिल्ली में पानी की कमी, सीवर लाइन जैसी समस्याएं खूब दिखाई जाती थीं। ये समस्याएं आज भी दिल्ली में हैं लेकिन मजाल है कि कोई चैनल इन समस्याओं को अपने यहां दिखा दे।
हालांकि यहां पर यह भी बात ध्यान देने योग्य है कि राजनीतिक दल तो ये काम शुरू से ही करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंंगे पर चरित्र तो यहां पर मीडिया का सामने आ रहा है। इन न्यूज चैनलों की हरकतों पर लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं।
जी न्यूज, रिपब्लिक भारत, टाइम्स नाउ जैसे चैनलों पर तुरंत सवाल दाग दिया जाता है। उन्हें तुरंत बीजेपी का पोषित चैनल बता दिया जाता है लेकिन जब हरकत न्यूज 24, एबीपी न्यूज, न्यूज नेशन और टीवी 9 जैसे चैनलों की पकड़ी जाती है तो सब चुप्पी क्यों साध लेते हैं जब मामला निष्पक्षता का हो तो सवाल सबसे पूछे जाने चाहिए।