ट्वीटर पर पत्रकार निखिल वागले ने पेशावर घटनाक्रम को लेकर ट्वीट किया कि भारत में आरएसएस परिवार भले तालिबान की तरह ना हो लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो तालिबानी बन सकते हैं.
निखिल के इस ट्वीट के जवाब में किन्हीं श्रीहर्ष ने तरुण तेजपाल तहलका कांड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि निखिल वागले बलात्कारी तो नहीं हैं लेकिन मौका मिला तो बलात्कारी बन सकते हैं.
ये दोनों ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. लोग कह रहे हैं- इसे कहते हैं नहले पर दहला. जय हो… 🙂