निर्मल कांत शुक्ला-
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर है कि भड़ास4मीडिया पर खबर चलने के बाद कोतवाल पर कार्रवाई हो गई।
सदर कोतवाली में पहुंच कर कोतवाल अतर सिंह के हाथ जोड़कर आक्रोश जताने वाले शहर विधायक संजय सिंह गंगवार का विवाद सुर्खियां बनते ही पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बड़ी कार्रवाई कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल अतर सिंह को भड़ास4मीडिया पर खबर चलते ही लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर गजरौला के इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को शहर कोतवाल बनाया गया है।
ज्ञात हो कि रविवार को योगी के विधायक ने कोतवाल के जोड़े हाथ और बोले – ‘ आपका इलाज नहीं है प्रभु!’ आम पब्लिक पर ज्यादती को लेकर कोतवाल से बोले थे विधायक – ‘आप बीजेपी हरवाने में लगे हुए हो’!
देखें संबंधित video-
पूरी खबर ये है-
कोतवाल के आगे हाथ जोड़ने को क्यों मजबूर हुए योगी के ये विधायक? देखें तस्वीर