मध्य प्रदेश के रतलाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र व्यक्ति सामने बैठे फटेहाल गरीब बुजुर्ग को चप्पल देता है, लेकिन वह बुजुर्ग चप्पल लेकर देने वाले के सिर पर बरसाने लगता है. बाद में उस सख्स की पहचान कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के रूप में हुई.
एमपी के रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारस वायरल वीडियो में फकीर बाबा को चप्पल भेंट करते दिखते हैं, उसके बाद बाबा उनको उसी चप्पल से पीटने लगते हैं. वीडियो लीक हुआ तो सोशल मीडिया पर आया और अब स्पीड से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए कारणों में पता चला कि, वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग कोई फकीर बाबा हैं, जिनका आशीर्वाद देने का अनोखा तरीका है. बाबा की चर्चाओं में यह बात भी सामने आया कि बड़े-बड़े नेता-कलाकार बाबा का सानिध्य पाने के लिए लाइन लगाये घूमते हैं. जिनके आशीर्वाद का जायजा लेने आज कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा भी पहुंचे थे.