अपनी ही पार्टी की महिला के चरित्रहनन में फंस गईं सपा नेत्री पंखुड़ी पाठक! (देखें वीडियो)

पिछले साल आगरा में अखिलेश यादव गए तो उन्होंने एक युवती के कैंसर पीड़ित पिता की मदद कर दी. तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव की दरियादली से प्रभावित होकर युवती जूही प्रकाश ने स्वेच्छा से सोशल मीडिया पर अखिलेश सरकार का गुणगान शुरू कर दिया. जाने क्या हुआ कि जूही प्रकाश की ये सक्रियता सपा की एक महिला नेत्री और समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को नागवार गुजरी. आरोप है कि पंखुड़ी ने चिढकर जूही प्रकाश को नीचा दिखाने का षड्यंत्र रच दिया.

मायावती और नसीमुद्दीन के बीच बातचीत के सारे टेप एक जगह सुनें

ये भी पढ़ें … मायावती विरोध में खबर लिखने / दिखाने वालों की हत्या की साजिश रचती थीं : नसीमुद्दीन सिद्दीकी (सुनें टेप) xxx …तो क्या तत्कालीन आईबीएन7 के यूपी हेड शलभ मणि त्रिपाठी को मारने की साजिश थी?