मथुरा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व पत्रकार रहे पंडित कमलकांत उपमन्यु को बसपा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. इस बात की घोषणा बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव व आगरा मंडल के प्रभारी मुनकाद अली ने की.
दरअसल, एक जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुनकाद अली ने कहा कि, “बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती द्वारा बसपा के पुराने साथी कमलकांत उपमन्यु को मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद दिया गया था जिसकी आज विधवत घोषणा की गई है.”
लोकसभा प्रत्याशी पंडित कमलकांत उपमन्यु ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती जी द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है वह उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि रानी के पेट से और महल के गेट से अब राजा नहीं आते, अब एक सामान्य परिवार का आदमी भी लोक तंत्र के इस महाकुंभ में खड़ा होकर जीत प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि मैं बाहरी नहीं बल्कि बृजवासी व सामान्य परिवार से प्रत्याशी हूं. बृजवासियों के बीच रह कर हर समस्या का समाधान करूंगा.
उन्होंने कहा कि अगर बृजवासी मुझे सांसद के रूप में चुनते हैं तो सांसद निधि के पैसे को वापस नहीं जाने दूंगा. ऐसा सुना है कि वर्तमान सांसद हेमा मालिनी के 2014 से 2019 के कार्यकाल के दौरान 25 करोड रुपए फंड मिला था, उनमें से 10 करोड़ वापस हो गए थे. उनके द्वारा केवल 15 करोड़ की निधि ही प्रयोग की गई थी और उसमें से भी 20 प्रतिशत निधि वापस हो गई थी.
कार्यकर्ता सम्मेलन में आगरा अलीगढ़ मंडल के प्रभारी सूरज सिंह जाटव, पूर्व राज्य मंत्री एवं आगरा मंडल के प्रभारी गोरेलाल जाटव, पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, आगरा मंडल के मंडल प्रभारी संतोष आनंद, मंडल प्रभारी रविंद्र पारस, जिला प्रभारी दारा सिंह आजाद, जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसराम सिंह, बसपा नेता प्रेमचंद कर्दम, लक्ष्मण सिंह, अशोक सुमन, गंगाराम सोनी, ओमप्रकाश बघेल, ओम प्रकाश शर्मा, गुल मोहम्मद शाह, किशोर कुमार, योगेंद्र सिंह, मुनेंद्र सिंह निगम, सत्येंद्र सिंह, उमेश रावत, विक्रम सिंह, देवी सिंह कुंतल, हरि सिंह जिला पंचायत सदस्य, नवल शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा उर्फ बॉबी भैया, राजू पंडित, प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, भरत गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
देखें मनोनयन पत्र…