“उन्नति की ओर उत्तराखंड” कॉन्क्लेव का हुआ भव्य मंचन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर- इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा पीएम मोदी की लीडरशिप में बनते हैं परफॉर्मर, टूरिज्म को बताया उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत..
देहरादून में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में उत्तराखण्ड के विकास से लेकर यूसीसी जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं , उसका असर भी देखने को मिल रहा है। परफॉर्मेंस भी चुनौती है, उत्तराखण्ड के जितने भी मंत्री आए सब ने ही अपनी बातों को संजीदगी के साथ रखा।”
पीएम मोदी बड़े परफॉर्मर
कार्यक्रम में सीएमडी उपेन्द्र राय ने इस बात का उल्लेख किया कि आखिर पीएम मोदी कैसे एक अच्छे टास्क मास्टर हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इतने बड़े परफॉर्मर हैं कि अगर उनके नेतृत्व में कोई परफॉर्म नहीं कर पाया तो वो चल नहीं पाएगा। इसलिए उन्होंने कहा कि यहां के सारे मंत्रियों में यह देखने को मिल रहा है।” वहीं उन्होंने टूरिज्म को उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत बताया।
सीएमडी उपेंद्र राय ने उत्तराखण्ड को भौगोलिक दृष्टि से भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का राज्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है क्योंकि उसकी सीमा का एक बड़ा हिस्सा चीन और नेपाल से मिलता है जो हमारे लिए बहुत बड़ा कंसर्न है.”
उत्तराखंड की खासियतों और समस्याओं को उठाया
सीएमडी उपेन्द्र राय ने उत्तराखण्ड की विशेषताओं और समस्याओं को रखते हुए कहा कि ये वो राज्य है, जहां पर ब्रिटेन की पूरी आबादी के बराबर फ्लोटिंग पॉपुलेशन है। ये वो राज्य है जो जम्मू कश्मीर के बाद दूसरे नंबर पर नेशनल ब्यूटी पर रखा जाता है। इसके पोटेंशियल को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहचाना है और उस पर लगातार काम हो रहे हैं। जलवायु परिवर्तन का सामना उत्तराखण्ड कर रहा है।वो भी एक बहुत गहरा विषय है जिस तरह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जमीनों के अंदर से दरार बढ़ रही है जिस तरह से बादल यहां फटते हैं और हजारों करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो जाती है इसपर समाज को भी आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत है।चुनौतिया हमेशा रहेंगी और उसका सामना भी देश को करना हैं.”
उत्तराखंड का हर पांचवा आदमी सेना से जुड़ा
सीएमडी उपेन्द्र राय ने चीन से भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में बड़ा अंतर है. वहीं उन्होंने कहा कि एक समय चीन काफी पिछड़ा था. इसके अलावा उन्होंने कई उदाहरण देते हुए भारत की प्रगति और इसकी प्रगतिशील विचारधारा को भी बताया. उत्तराखंड की पवित्र भूमि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां का हर पांचवा आदमी सेना से जुड़ा हुआ है। वहीं उन्होंने कई क्षेत्रों में उत्तराखंड की तारीफ भी की। इस कार्यक्रम में कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा हुई। उत्तराखंड के विकास पर चर्चा का आयोजन भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क द्वारा किया गया.