राजस्थान पत्रिका रायपुर (छत्तीसगढ़) के संपादक महेंद्र प्रताप सिंह का तबादला यूपी में हो गया है। उनको लखनऊ का संपादक बनाया गया है।
राजस्थान पत्रिका उत्तर प्रदेश में अपने डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया का विस्तार कर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सिंह छत्तीसगढ़ में पत्रिका की लांचिंग के समय से जुड़े रहे हैं। बिलासपुर में भी इन्होंने संपादक रहते हुए पत्रिका को नई उंचाई दी थी। छत्तीसगढ़ में पत्रिका की कोर टीम के सदस्य रहे श्री सिंह की पहचान निष्पछ, बेबाक और तेज तरार पत्रकार की है। छ्त्तीसगढ़ में अपनी धारदार खबरों और जनसरोकार पत्रकारिता की वजह से पत्रिका 5 साल के भीतर ही नंबर 1 के पायदान पर पहुंच गया। श्री सिंह अच्छे टीम लीडर हैं। इन्हे अख़बारों की लांचिंग का अक्सपर्ट माना जाता है। छत्तीसगढ़ में पत्रिका की लांचिंग के पहले श्री सिंह राष्ट्रीय सहारा के पटना, देहरादून और कानपुर जैसे संस्करणों की सफल लांचिंग करा चुके हैं।
Comments on “राजस्थान पत्रिका लखनऊ के संपादक बने महेंद्र सिंह”
lucknow men rajasthan patrika ka aagman pradesh ke akhbaar jagat ke liye shubh sanket hai. Mahendraji ko badhai.