पुणे। इंडियन स्माल स्केल ऑर्गेनाइज़ेशन और पीआर एसोसिएशन द्वारा हर साल अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाने वाले अवार्डों में युवा कॉर्पोरेट-पीआर का अवार्ड इस वर्ष बेहतर काम के लिए पुणे के सुजीत ठमके को दिया गया है। सुजीत ठमके भारत सरकार के अधीन आर एंड डी संस्थान में 6 वर्षों से मीडिया एंड पीआर विभाग में कार्य कर रहे हैं।
सुजीत ने राजनीतिशास्त्र एमए में तथा मास्टर इन ब्रॉडकास्टिंग जर्नलिज्म किया है। इस समय सुजीत लॉ में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। मराठी मूल के सुजीत ने कॉलेज के दिनों से ही पत्रकारिता की शुरुआत कर दी थी। वे लोकमत, लोकसत्ता जैसे अखबारों में निरन्तर लिखते रहे हैं।
Comments on “सुजीत ठमके को मिला युवा कॉर्पोरेट-पीआर अवार्ड”
SUBH KAMNA