प्रभात खबर से सूचना है कि यूपी टीम को भंग कर दिया गया है. लगभग दो साल पहले यूपी में प्रभात खबर के डिजिटल संस्करण की शुरूआत की गई थी. यूपी की टीम में एक दर्जन लोग कार्यरत बताये जा रहे थे जिनमें 6 रिपोर्टर थे और बाकी 6 में स्टेट हेड मिलाकर डेस्क कर्मी.
सूत्रों का कहना है कि 11 दिसंबर को रेजिडेंट एडिटर आशीष दीप द्वारा एक ऑनलाइन मीटिंग (गूगल मीट) में सभी रिपोर्टरों को कार्यमुक्त कर दिया गया है. वहीं डेस्क पर तैनात लोगों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
यानी डेस्क के लोग 31 दिसंबर को कार्यमुक्त हो जाएंगे. ये सभी लोग 1 अक्टूबर 2021 से यहां काम कर रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक़ पिछले माह तक का वेतन मिल चुका है, इस माह का सबका वेतन अभी बकाया है. कानपुर मंडल, गोरखपुर, आगरा, बरेली और अलीगढ़ मंडल को मिलाकर कुल 6 रिपोर्टर कार्य कर रहे थे.
मीटिंग में, ‘यूपी अब नहीं चलाना है’ कहकर सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है.
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि, ‘यूपी की डिजिटल टीम में कुछ परिवर्तन किया गया है.’ वहीं रेजिडेंट एडिटर आशीष दीप ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.
प्रभात खबर से आयुष तिवारी ने 2 वर्षो की पारी को दिया विराम
प्रभात खबर उत्तर प्रदेश में कार्यरत आयुष तिवारी ने दो सालों के बाद अपनी पारी को दिया विराम. 1अक्टूबर 2021 से प्रभात खबर में तिवारी कानपुर मंडल प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे. हाल ही में अभी नेटवर्क 18 समूह (News18लोकल) से भी जुड़े थे. आयुष 7 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में हैं. वे प्रभात खबर से पहले कई डिजिटल चैनल और लखनऊ से कई प्रकाशित अखबार में कार्य कर चुके है. आयुष ने 2016 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी. सबसे पहले लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक अखबार हिंदुस्तान की जिद (HKZ News) के लिए काम किया. इसके बाद वह ऑडिशन टाइम्स अख़बार में कानपुर नगर औऱ देहात ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे. आयुष circle एप्प, Lokal App, लोकल हेडिंग, पेबल नेटवर्क, हैडलाइन हिन्दी, न्यूज़ एक्सप्रेस , NMF न्यूज़ के लिए कानपुर से कार्य कर चुके हैं. आयुष न्यूज़1हिन्दी के नाम से वेबसाइट औऱ डिजिटल चैनल भी चला रहे हैं. मूल रूप से आयुष कानपुर के निवासी हैं और कानपुर से ही आयुष ने पत्रकारिता की शुरुआत की.