Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

बी4यू, 9XM, साधना, R भारत, NDTV और tv9 समेत इन 65 चैनलों ने खरीदे डीडी फ्री डिश स्लॉट

प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश पर MPEG-2 के 65 स्लॉट बेचे हैं. इस नीलामी में प्रसार भारती ने 1156 करोड़ रूपये का राजस्व जुटाया है.

नीलामी प्रक्रिया के लास्ट दिन 7 स्लॉट बिके, जिसमें सबसे अधिक 18.7 करोड़ रूपये की बोली बी फ्लिक्स की तरफ से लगी. आखिरी दिन 17 करोड़ में एंटर10, 17.9 करोड़ जीएनटी, 18.65 करोड़ इंडिया टीवी, 17.15 करोड़ में भारत24, ABZY Cool 16 करोड़ और 18.5 करोड़ रूपये चुकाकर सन मराठी ने स्लॉट हासिल किए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सोमवार को हुई प्रसार भारती डीडी फ्री डिश की यह 75वीं ऑनलाइन नीलामी थी.

इस साल हिंदी मूवी चैनल को सबसे ज्यादा 241 करोड़ रूपये के स्लॉट बेचे गए. इसके बाद न्यूज़ चैनलों ने 231.95 करोड़ रूपये के 13 स्लॉट खरीदे. इसके बाद नंबर आता है हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल वालों का. इन्होंने 227.7 करोड़ रूपये 12 स्लॉट खरीदे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पढ़ें किन चैनलों ने लिया नीलामी में भाग..

बकेट A में 14 स्लॉट हिंदी मूवी– गोल्डमाइन, बी4यू मूवीज, ढिंचैक, बी4यू कड़क, एक्शन मूवीज, ज़ी अनमोल सिनेमा, ज़ी अनमोल सिनेमा2, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स, कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड, स्टार गोल्ड थ्रिल, स्टार उत्सव मूवीज, सोनी वाह, जी अनमोल सिनेमा और गोल्डमाइंस द्वारा लिए गए. इनमें सबसे अधिक रूपये 18.30 करोड़ की बोली कलर्स सिनेप्लेक्स के लिए और सबसे कम 16.3 करोड़ रू बी4यू कड़क की बोली लगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बकेट A+ हिंदी जनरल के 12 चैनल– धमाल, दंगल, दंगल2, शोमारू टीवी, शोमारू उमंग, नजारा, इशारा, मनोरंजन ग्रैंड, मनोरंजन टीवी, द क्यू, सन हिंदी जीईसी और बिग टीवी रहे. इसमें सबसे अधिक कीमत मनोरंजन ग्रैंड 21.25 करोड़ रूपये और सबसे कम 16.70 करोड़ रूपये इशारा टीवी ने चुकाए.

बकेट B में म्यूजिक, स्पोर्ट्स और भोजपुरी के 14 चैनल बिके– इस कटेगरी में 9XM, चुम्बक, शोबॉक्स, बी4यू म्यूजिक, फिल्मची भोजपुरी, स्पोर्ट्स18, मनोरंजन प्राइम, रापचिक मूवीज, जी बाइस्कोप, मस्ती, यूनिक टीवी, भोजपुरी सिनेमा और बी4यू भोजपुरी शामिल रहे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बकेट C में हिंदी न्यूज़ के 13 चैनल बिके– ज़ी न्यूज़, आजतक, एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, न्यूज़18इंडिया, आर भारत, न्यूज़24, इंडिया टीवी, गुड न्यूज़ टुडे, टीवी9 भारतवर्ष, टाइम्स नाउ नवभारत, न्यूज़ नेशन और इंडिया डेली लाइव रहे. इनमें से सबसे अधिक एनडीटीवी और ज़ी न्यूज़ ने 18.75 करोड़ और इंडिया डेली लाइव ने सबसे कम 16.45 करोड़ रूपये की कीमत चुकाकर स्लॉट हासिल किया.

बकेट D में भक्ति, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी चैनल के 9 स्लॉट बिक्री में शामिल रहे– संस्कार, साधना, आस्था, ज़ी चित्रमंदिर, ज़ी पंजाबी, सन मराठी, मनोरंजन मूवीज पंजाबी, फक्त मराठी, रशियन टुडे शामिल रहे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके अलावा बकेट R1 में 3 स्लॉट बिके जिनमें मनोरंजन तमिल पीर, मूवी प्लस कम्मम मलयाली और पॉपुलर टीवी ने 38.3 करोड़ रूपये में खरीदे गए.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement