देश की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया यानि पीटीआई को अपने एक फोटोग्राफर को नौकरी से निकालना पड़ा. फोटोग्राफर ने चेन्नई की बाढ़ की तस्वीरों को गुजरात का बताकर एजेंसी के हवाल कर दिया और एजेंसी ने इसे रिलीज भी कर दिया. जब इस गलती की तरफ किसी ने सूचना-प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी का ध्यान दिलाया तो उन्होंने पीटीआई वालों से ट्विटर पर ही पूछ लिया कि ये बड़ी गलती क्यों की गई? उन्होंने पूछा कि पीटीआई के लोग चेन्नई के बाढ़ की तस्वीरों कों गुजरात का बताकर क्यों प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं? इस पर पीटीआई वालों ने खेद जताते हुए कहा कि संबंधित फोटोग्राफर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
देखिए संबंधित ट्वीट्स…
Smriti Z Irani (@smritiirani) It would be prudent @PTI_News to get an explanation as to how this happened.
Press Trust of India (@PTI_News) PTI deeply regrets the error and has terminated the services of the concerned photographer; @smritiirani and @shashidigital
Shashi Shekhar (@shashidigital) We regret that @airnewsalerts Ahmedabad picked up this photo based on erroneous reporting. We will take action.
Comments on “स्मृति ईरानी की फटकार के बाद पीटीआई ने गलत फोटो देने वाले फोटोग्राफर को नौकरी से निकाला”
ये गलत है किसी से भी गलती ही सकती है । नौकरी से नही निकलना चाहिए। उसे सस्पेन्ड कर गलती सुधारने का मौका देब चाहिये