मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. यहां के सांसद महोदय अपने खिलाफ खबर छपने से इतने बौखला गए कि वे धमकाने के लिए सीधे अखबर के दफ्तर ही पहुंच गए. उन्होंने आफिस जाकर ब्यूरो चीफ को जमकर हड़काया. इससे दुखी ब्यूरो चीफ ने डीएम व एसपी को सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
देखें पायनियर अखबार के ब्यूरो चीफ सोहन सिंह की लिखित शिकायत-
