Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

चुनाव ख़त्म तो काम और धंधा ख़त्म, तैयारी साधना-हरियाणा न्यूज़ चैनल को बंद करने की

न्यूज़ चैनल मालिकों के लिए ये कोई नइ बात नहीं है। मन आया तो कभी भी न्यूज़ चैनल खोल लिया और जब मन हुआ चैनल बंद करके कर्मचारियों को रस्ते पर ला कर खड़ा कर दिया। जब साधना को जरुरत थी साधना-हरियाणा की तो साधना-बिहार बंद कर के रिपोर्टर्स को रस्ते पर ला खड़ा किया। और अब जब जरुरत पूरी हो गइ तो साधना-हरियाणा को भी इलेक्शन के बाद बंद करने की तयारी चल रही है। बेचारे रिपोर्टर और चैनल के सारे लोग फिर रस्ते पर आ जाएंगे। मालिको ने चैनल में काम करने वाले लोगो का मजाक बना कर रख दिया है।

साधना-हरियाणा के एक अधिकारी का अपने खास लोगों से कहना है कि हमारा कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ इलेक्शन तक के लिए था। इलेक्शन के बाद चैनल बंद करना ही पड़ेगा और हमने जो वर्कर साधना-बिहार से लिया था हम उन्हें वापस कर देंगे। कोई पूछे, जब साधना-बिहार चैनल है ही नहीं, चैनल बंद हो चुका है तो साधना वाले अपने पुराने वर्कर को वापस ले कर क्या करेंगे। बात यहीं पर अटकी हुइ है।  20 अक्टूबर से चैनल ऑफ एयर होने के बात चल रही है। इधर सारे वर्कर्स का ऑफ कैंसल कर दिया गया है और कहा गया है के इलेक्शन के बाद सब को ऑफ दे दिया जायेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भाई साहब इलेक्शन के बाद चैनल ही नहीं रहेगा तो ऑफ किस बात का?

भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. vikas malik

    October 4, 2014 at 12:19 pm

    भड़ास वालों को और कोई काम नहीं है क्या….9811619112 सुंदर सोलंकी जी का नंबर है,,,बात करो उनसे और पूछो….क्या भविष्य है चैनल का..ऐसी खबरें छापकर तुम जैसे लोग पत्रकारों को बरगला रहे है…उनका मोराल डाउन करते हो….तुम जैसे शख्स जब खुद मीडिया में रहकर मीडिया को कुछ दे नहीं पाए…तो ऐसी बेवसाइट चलाने लगगए..आप छापते रहे इन खबरों को…तुम दलाल हो ऐसी ही खबरों के….हम ना तो आपको पैसा देंगे….आपको जिसने पत्र भेजा है…हम उसे भी जानते है..भड़ास के साथ साथ हम मानहानि का दावा उस शख्स पर भी ठोंकने जा रहे है….यशवंत इंतजार कर दोबारा जेल जाने की…तेरी ऐसी तेसी अब हम करेंगे….हरियाणवी से पंगा ले लिया है तूने अब

  2. जगदीप राज्याण

    October 4, 2014 at 12:26 pm

    ओए यशवंत सुन मेरी बात….तू बताएगा भविष्य अब चैनल का…इब अपना भविष्य भी आज इन भड़ास पढ़ने वालों को बता दें…कि तेरा क्या होगा…साधना न्यूज हरियाणा…इस सूबे का नंबर वन चैनल है…और तू बंद करवाके दिखा…मालिक ने बंद भी कर दिया..तो लठ लेके आ जाएंगे…वहीं दफ्तर के आगे…फेर मालिक भी रहेगा और चैनल भी…सूत तेरा उतरगा..

  3. एच. आनंद शर्मा, शिम

    October 4, 2014 at 2:28 pm

    यशवंत जी कुछ चैनल वालों का अब यह धंधा ही बन गया है कि जिस भी राज्य में चुनाव हो वहां बोरिया बिस्तर लेकर पहुंच जाओ। स्थानीय केबल वालों को २०-२५ दिन की पेमेंट देकर चैनल लोगों को दिखवा देते हैं। चुनाव के दौरान केवल और केवल पेड न्यूज चलाते हैं और चुनाव के बाद रफुचक्कर हो जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में भी विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान अनेक चैनल आए और कुछ दिन तमाशा दिखा कर चंपत हो गए। राजनीतिक दलों से इनकी पहले से ही सेटिंग होती है। उन्हें भी बस चुनाव के दौरान ही प्रचार से मतलब रहता है। इसलिए सब चल रहा है। हरियाणा में भी चुनाव के बाद ऐसा हो तो कोई नई बात नहीं है।

  4. ranjan sukirti

    October 5, 2014 at 5:28 am

    यशवंत जी, ये कुछ दलाल ज्यादा ही बौखला रहे हैं। सच सुनते ही मिर्ची लग रही है। साधना जाने कितने चैनल शुरु कर चुका है और बंद कर चुका है, यह प्रबंधन को भी नहीं मालूम। यह भी बंद हो जाएगा, तो कौन सी आफत टूट पड़ेगी। पूरी तरह दुकानदारी चलती है। लायसेंस है चैनल का, इसकी जांच कराई जाए। किसके लायसेंस पर हरियाणा चैनल चल रहा है। और मानहानि का दावा ठोंकने से पहले मान होना आवश्यक है। .

  5. अभिषेक कुमार

    October 5, 2014 at 8:21 am

    ये दलाल नहीं चैनल के ऊपर के लोगो के चमचे है जिन्हें सच्चाई करवि लग गइ रंजन जी आप ने सच कहा मानहानि का दावा करने वालो के पास मान होनी चाहिए रिपोर्टर्स की तो वैल्यू हे नहीं है इनके नजर में यशवंत जी आप ने जो किया सही किया हम सब आप के साथ है इस हरिवानी के पास बहुत जादा पॉवर है तो इस पॉवर को हमारे फील्ड के लोगो की मदत के लिए इस्तमाल करे भड़ास पे ओए यशवंत जी पर अपनी भड़ास न निकले
    यशवंत जी पुरे बिहार के मीडिया के भाई आप क साथ है इस हरयाणवी को भी दिखा देंगे के बिहारी क्या चीज होते है वैसे भी साधना ने बहुत मजाक बना लिया मीडिया का

  6. अभिषेक कुमार

    October 5, 2014 at 8:40 am

    मीडिया के सच का आइना है भड़ास 4 मीडिया

  7. AMIYA MALIK

    October 5, 2014 at 9:05 am

    bhadas ki khabar pakki nehi hoti isiliya yashwant ka itihas kahan tha pata kar sakte hain

  8. अजय

    October 6, 2014 at 7:24 am

    अवे ओ वाबली भैंस की पूछ….सुंदर सोलंकी के चैनल का मालिक है जो उसका नंबर तूने यहां लगा दिया…जाकर अपने बापों से पूछ की चैनल का चुनाव के बाद क्या करने जा रहे हैं…दिल्ली एनसीआर आ रहा है..।इनका और तेरे जैसे को बाहर का रास्ता दिखिया जाएगा जल्द। समझ रा के ना….अगर ना समझ रा ते उठा अपनी …..ड और जाकर कोने में खुजा।

  9. जगदीप राज्याण

    October 6, 2014 at 10:49 am

    अबे ओ यशवंत के दल्लों …कितनी बाल्टी पानी मारते हो यशवंत को सुबह शाम….तुम भी वही लोग होके जिनके पास यशवंत की तरह यहां बकवास करने के अलावा कोई काम नहीं है….अगर इतना ही अजय नाम के इस सी में दम है,..तो ऑफिस आके दिखा मैं बताउंगा तुझमे कितना दम है…चैनल चलाने के लिए पता है ना.कितना बड़ा जिगरा चाहिए..अगर तेरे और यशवंत में दम होता तो चैनल लाने की सोचता…और किसी का भला होता…साले बैठ गए है दूकान खोल कै….अर सुन बड़े वाले सी….अगर चैनल बंद हुआ तो इतना दम है कि अगली नौकरी भी हम ही देंगे…अगर तेरे पास नहूीं है …तो आजा जाना तूझे भी दे देंगे

  10. जगदीप राज्याण

    October 6, 2014 at 10:52 am

    पहली बात तो चैनल बंद नहीं हो रहा और अगर दिल्ली एनसीआर भी आएगा ..तो तू मैन पावर क्या अपनी …..ड से निकालेगा या किसी और छेद से….लोग तो यही रहेंगे..और काम करेंगे…सालों जिंदगी में कुछ खा कमाना सीख लो,…खुद तो कुछ करना नहींं…..दूसरों को भी नहीं दोगे

  11. पत्रकार

    October 27, 2014 at 5:49 pm

    Sudhar ja vikash mallik media ko khel matt samagh ithas gawah rha hai jisne v media ko khel samgha uska khud khel ban gaya, waise v tumhare charche aaj kl bahut ho rhe hai,charche hamare ache kaam k liye ho to achi baat hai magar jab hamara image hamare field me khadap ho jaye to hum iss field me rah kr kya kare, rob nahi kaam karo or kaam kar k naam karo
    (Ek senior hone k nate jo sahi laga kah diya tumhe sahi lage to rakhna,sahi na lage to wapas kar dena)
    नाम गुप्त रख रहा हूँ मगर हूँ तुम्हारे आस पास

  12. vikas malik

    October 28, 2014 at 3:48 am

    श्रीमान सीनियर महोदय जी…आपके मुंह से ये सुंदर वाणी सुनकर काफी अच्छा लगा और आश्चर्य भी हुआ….आश्चर्य इसलिए क्योंकि अगर आप मेरे आसपास है…तो आप भड़ास को जरिया ना बनाएं..और सीधे आकर मुझसे बात ही करले..और बता दें जिस बात से आपको मुझसे दिक्कत हो रही है…क्योंकि भड़ास को तो मैं संवाद का जरिया ही नहीं मानता.. सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिंदगी में पहला सीनियर ऐसा मिला जिसे मैं चर्चा में दिखा…आजतक तो सभी सीनियर्स ने मेरे काम की तारीफ की है..चाहे इंडिया न्यूज चैनल रहा हो या एमएचवन न्यूज और साधना न्यूज हरियाणा में भी किसी ने काम पर सवाल नहीं उठाए…मैं भी जानता हूं सीनीयर महोदय कि मीडिया बहुत छोटा फील्ड है….और यहां सभी एक दूसरे को जानते है…तो मैं भी हर काम सोच समझकर करता हूं….यहां कब कौन सीनियर जूनियर बन जाए वाइस वर्सा हो जाए…मैं अच्छी तरह जानता हूं….सबसे बड़ी बात आपको बता दूं कि अगर आप मेरे शुभचिंतक है…तो सीधे आकर बात कीजिए और ये पॉलिटिक्स और डिप्लोमेसी मत कीजिए..हम लोग हरियाणा के है..और काफी स्पष्ट शब्दों में बात करना जानते है..चाहे हमारे सीनियर हों या जूनियर..अगर आपकी विचार धारा ऐसी है..पॉलिटिक्स और डिप्लोमेसी वाली..तो प्लीज मैं आपके सवालों का जवाब देना भी नहीं चाहता…एक बार फिर कह रहा हूं भड़ास कोई प्लेटफॉर्म नहीं है बात करने का….बात करनी है..तो सीधे आकर करिए….अगर आप मेरे आसपास है..तो आपके पास मेरा नंबर भी होगा..आप कॉल भी कर सकते है…

  13. xyz

    November 7, 2014 at 3:23 am

    इस गवार को हिंदी तो बोलनी आती नहीं और चला आया anchor बनने जब tv पर आता है तो लगता है हरयाणा जा पहलवान आ गया पहलवानी करने को हा हा हा

  14. ऋतिक

    November 7, 2014 at 8:53 am

    Vo to sahi se kar nahi pata vikas mallik or chala hai anchor banne jab tv pr aata hai to lagta hai भैंस मिमिया रही है

  15. sandip

    January 15, 2015 at 3:27 am

    ab kaha hai sunder solanki ab to uska number v nahi lagta, solanki k chamchhee vikas mallik tu kaha hai or kaha hai tera sashna haryana sale harayanvi gawar tune v proove kar diya k haryanavi gawar or moti khopdi k hote hai

  16. sandip

    January 15, 2015 at 3:29 am

    salo kamino ab to pata chal gaya na k BHADAS 4 MEDIA ke khabar sach hoti hai

  17. mallik

    February 17, 2015 at 4:43 pm

    सुना है विकाश मल्लिक ने छोले कुलचे बेचना चालू कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement