वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह लंबे समय तक जनसत्ता अखबार में रहे. फिर उन्होंने नौकरी को गुडबॉय कह अपना खुद का काम शुरू किया. अनुवाद का काम. संजय कुमार सिंह कई दशक से आत्मनिर्भर हैं. वे किसी की चाकरी नहीं करते इसलिए वे बेबाक लिखते बोलते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार संजय सिन्हा ने अपने हालिया लांच यूट्यूब चैनल के लिए वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह से विस्तार से बातचीत. इस इंटरव्यू में दोनों संजय ने एक दूसरे से सवाल पूछे हैं. ये इंटरव्यू देखने लायक है.
देखें पूरी बातचीत-
Sanjay Sinha Sanjay Kumar Singh interview
इंटरव्यू सीरिज में इसके पहले भड़ास एडिटर यशवंत सिंह से भी संजय सिन्हा ने विस्तार से बातचीत की थी. इसे भी देख-सुन सकते हैं.
Sanjay Sinha Yashwant Singh interview