Comments on “वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्यूष बन गए महंत”
विजय सिंह says:
ज़ी न्यूज़ लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव के दौरान संयुक्त बिहार के पूर्वी सिंहभूम से चुनाव कवरेज करने की जिम्मेदारी श्रीकांत प्रत्यूष ने सौंपी थी। साथ काम का अच्छा अनुभव रहा।
विश्वास है , एक बेहतरीन पत्रकार और अच्छे इंसान के रूप में जाने जाते रहे श्रीकांत प्रत्यूष अब महंत के रूप में नई जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभायेंगें। महंत की नई भूमिका के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
मैंने तो इनके सानिध्य में रहकर ही पत्रकारिता के गुर सीखे हैं। पत्रकारिता के प्रति गज़ब का जोश, जुनून और जज्बा देखा है, इस इंसान में। ईश्वर इनकी क्षमता को बनाए रखें, ये यहां भी एक मिसाल कायम करें।
बेहद सहज,सरल और मृदुभाषी पत्रकार थे श्री कांत जी । पत्रकारिता के उनके दौर में मैं भी उनके संस्थान जी न्यूज में दस साल रहा । जिस संजीदगी और कुशलता से उन्होंने पत्रकारिता की अपनी पारी खेली उतने ही मनोयोग और संकल्प के साथ उनकी वैराग्य की पारी भी उनके लक्ष्य को प्राप्त होगी।
Comments on “वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्यूष बन गए महंत”
ज़ी न्यूज़ लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव के दौरान संयुक्त बिहार के पूर्वी सिंहभूम से चुनाव कवरेज करने की जिम्मेदारी श्रीकांत प्रत्यूष ने सौंपी थी। साथ काम का अच्छा अनुभव रहा।
विश्वास है , एक बेहतरीन पत्रकार और अच्छे इंसान के रूप में जाने जाते रहे श्रीकांत प्रत्यूष अब महंत के रूप में नई जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभायेंगें। महंत की नई भूमिका के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
ये बिहार के भूतपूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के भाई हैं। पांडे जी भी अब कथावाचक की भूमिका में पाए जाते हैं।
मैंने तो इनके सानिध्य में रहकर ही पत्रकारिता के गुर सीखे हैं। पत्रकारिता के प्रति गज़ब का जोश, जुनून और जज्बा देखा है, इस इंसान में। ईश्वर इनकी क्षमता को बनाए रखें, ये यहां भी एक मिसाल कायम करें।
बेहद सहज,सरल और मृदुभाषी पत्रकार थे श्री कांत जी । पत्रकारिता के उनके दौर में मैं भी उनके संस्थान जी न्यूज में दस साल रहा । जिस संजीदगी और कुशलता से उन्होंने पत्रकारिता की अपनी पारी खेली उतने ही मनोयोग और संकल्प के साथ उनकी वैराग्य की पारी भी उनके लक्ष्य को प्राप्त होगी।