जी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा व उनके समर्थकों ने हिसार पोलिंग बूथ पर दादागिरी दिखाकर पोलिंग एजेंट को हड़काते नजर आए। सुभाष चंद्रा खुद अपने चैनल के कैमरामैन के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उनके साथ आए हुए लोग पोलिंग एजेंटों को धमकाते हुए मतदान पहचान पत्र की जांच करने लगे। जब इस तरह का बर्ताव बाकी अन्य चैनल के पत्रकारों ने देखा तो उनसे सवाल किया कि वे किस हैसियत से किसी के मतदान पत्र की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जी न्यूज चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं। हिसार विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट देने के लिए भी उनके नाम की चर्चा प्रमुखत से रही है। मौके पर अन्य चैनलों के सवाल से बचते हुए सुभाष चंद्रा अपने साथियों के साथ भाग खड़े हुए। वहीं सुभाष चंद्रा की तरफ से वहां पर फर्जी वोटरों के होने के आरोप लगाए जा रहे थे। मीडिया कर्मी एक पास के माध्यम से ही पोलिंग बूथ में अपनी रिपोर्टिंग कर सकता है लेकिन उसे दखल देने का अधिकार नहीं रहता लेकिन एक मीडिया हाऊस के मालिक होने के नाते सभाष चंद्रा नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। सुभाष चंद्रा के पोलिंग बूथ में घुसने के मामले में चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान। हिसार डीसी से मांगी रिपोर्ट।
हिसार से रविंद्र सिंह की रिपोर्ट