सहाराश्री सुब्रत रॉय का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. आज पूरे दिन सोशल मीडिया सहारा श्री की फोटो और खबरों से भरा रहा. अब सूचना आई है कि कल लखनऊ के भैसाकुंड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर के दर्शनों के लिए सहारा शहर पहुंच रहे हैं.
सहाराश्री ने 75 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक दूरद्रष्टा और प्रेरक व्यक्तित्व के मालिक सहाराश्री का निधन रात 10.30 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। सहारा समूह की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वे कैंसर से जूझ रहे थे जो शरीर में फैल गया था। इसके अलावा उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी समस्या थी। 12 नवंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सहाराश्री की मौत की खबर ने कार्पोरेट जगत के साथ-साथ हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री को भी गहरा धक्का दिया है। राजनेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताया है.