Vikram Singh Chauhan : मैंने पहले ही कह दिया था जी ग्रुप से अकेले भिड़ रहीं टीएमसी की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा यहां के कथित संपादकों का नकाब उतार कर रहेंगी। महुआ मोइत्रा बिल्कुल वही कर रही हैं। जी न्यूज के डीएनए वाले सुधीर चौधरी ने संसद में दी गई महुआ की स्पीच को चोरी का करार दिया था, मार्टिन लॉन्गमैन के भाषण का ‘कॉपी-पेस्ट’ कहा था। इसका महुआ ने जोरदार तरीके से प्रतिकार किया था। खुद मार्टिन लॉन्गमैन ने भी इसमें महुआ का साथ दिया था और सुधीर को झूठा बताया था।
महुआ मोइत्रा ने इसके ठीक अगले दिन संसद में इस मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया था जिसे ताजा-ताजा स्पीकर बनें किसी बिड़ला साहब ने अस्वीकार कर दिया था। लेकिन महुआ ने उस लड़ाई को वहीं छोड़ने के बजाय, इसे आगे ले गईं है और सुधीर चौधरी पर मानहानि का केस ठोंक दिया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति परेवा ने इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है। मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी। उस दिन मोइत्रा का बयान रिकार्ड किया जाएगा। गोदी मीडिया और इस गोदी मीडिया के पालतू पत्रकारों, कथित मालिकों, संपादकों से इसी तर्ज पर लड़ने की जरूरत है। दूसरे नेताओं को महुआ मोइत्रा जैसी शेरनी से प्रेरणा लेनी चाहिए।
युवा पत्रकार विक्रम सिंह चौहान की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें-