मुकेश अम्बानी के न्यूज़ चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ से खबर है कि डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है। पता चला है कि सुमित अब एबीपी न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
सुमित को विनम्र और कम चीखने-चिल्लाने वाले एंकर के रूप में जाना जाता है लेकिन अम्बानी के चैनल में अपनी कुछ हरकतों के कारण सुमित अवस्थी की चिर-परिचित छवि पर दाग लगा और वे विवादों में आ गए थे। उन्होंने ऑन एयर ही कांग्रेस के प्रवक्ता पर हाथ उठा दिया था। उनकी इस मोदी भक्ति की काफी थू थू हुई थी।
बताया जाता है कि सुमित की शिकायत उच्च प्रबंधन तक हुई। सुमित 16 साल से मीडिया में हैं। वे जी न्यूज, आज तक समेत कई घाट के पानी पी चुके हैं। एबीपी न्यूज से मिलिंद खांडेकर के जाने के बाद संपादक की तलाश चल रही थी। सुमित के एबीपी पहुंचने से वह तलाश पूरी हो गई है।