Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

दैनिक जागरण, सुल्तानपुर के पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह को अमिताभ ठाकुर ने भेजा लीगल नोटिस, पढ़ें पूरा मामला क्या है!

पहले पढ़िए दैनिक जागरण समाचार पत्र के सुल्तानपुर जिले के पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह को भेजे गये लीगल नोटिस की कॉपी-

सेवा में,
श्री सूर्य प्रताप सिंह,
पत्रकार,
दैनिक जागरण,
जिला सुल्तानपुर,
उत्तर प्रदेश

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय– सुल्तानपुर जेल में दो कैदियों की हत्या के संबंध में दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार विषयक

महोदय,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं आजाद अधिकार सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426, विराम खंड, गोमतीनगर, लखनऊ 9415534526 ईमेल [email protected] इस लीगल नोटिस के माध्यम से आपसे निम्न अनुरोध कर रहा हूं—

  1. यह कि कल दिनांक 09/12/2023 को आपके व्हाट्सएप नंबर पर सुल्तानपुर जिला जेल में 22 जून 2023 को हुई दो कैदियों की मांग के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के साथ मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट की प्रति समय 3.11 पीएम पर प्रेषित की गई.
  2. यह कि इसके क्रम में आप द्वारा अपने मोबाइल नंबर से समय 4.38 पीएम पर एक मिस्ड कॉल आया था.
  3. यह कि इसके क्रम में मेरे द्वारा समय 4.57 पीएम पर आपको फोन किया गया जिस पर हमारी 1 मिनट 8 सेकंड बात हुई, जिस दौरान आपने इस समाचार तथा मजिस्ट्रियल जांच के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे थे.
  4. यह कि इसके लगभग 1 घंटे बाद समय 6:01 पीएम पर आपके द्वारा फोन किया गया और हमारी 39 सेकंड बात हुई जिस दौरान आपने मुझसे कुछ बिंदुओं पर प्रश्न किए.
  5. यह कि इसके तत्काल बाद आपने 6:03 पीएम पर पुनः फोन किया, जब हमारी 22 सेकंड बात हुई थी, जिस दौरान आपने कतिपय अन्य बिंदुओं पर मुझसे पृच्छा की थी.
  6. यह कि इस क्रम में मुझे आज दिनांक 10/12/2023 को विभिन्न सूत्रों से दैनिक जागरण में इस संबंध में प्रकाशित समाचार प्राप्त हुआ.
  7. यह कि आज दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित समाचार से प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे समाचार में कहीं भी इस प्रकरण में हमारी भूमिका का लेशमात्र भी उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि अमर उजाला और हिंदुस्तान सहित तमाम अन्य समाचार पत्रों ने इस सहभागिता का स्पष्ट उल्लेख किया है.
  8. यह कि यह प्रथमदृष्ट्या स्पष्टया अनुचित जान पड़ता है.
  9. यह कि अतः मैंने व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से आपसे अनुरोध किया कि कृपया यह स्पष्ट करें कि क्या वास्तव में पूरे समाचार में हमारी किसी भूमिका का उल्लेख था अथवा नहीं ताकि मैं उसके क्रम में अग्रेतर कार्रवाई कर सकूं.
  10. यह कि मुझे इस संबंध में आपका उत्तर प्राप्त हुआ कि आपके यहां से खबर में मेरा जिक्र था.
  11. यह कि अतः ऐसा प्रतीत होता है कि इस उल्लेख को आपके ऊपर के स्तर पर कहीं से जानबूझकर काटा छांटा गया है, जो इस पूरे प्रकरण को और अधिक गंभीर बना देता है.
  12. यह कि तदनुसार मैं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित इस लीगल नोटिस के माध्यम से आपसे यह अनुरोध करता हूं कि कृपया इस लीगल नोटिस में अंकित तथ्यों को उस ऊपर के स्तर पर संज्ञान में लाते हुए इस त्रुटि का सुधार करते/कराते हुए कल अपने समाचार पत्र में इस समाचार के संबंध में हमारी भूमिका/सहभागिता को समुचित ढंग से उसी स्तर (level) पर स्पष्ट करने/कराने की कृपा करें, जिस स्तर (level) पर आज यह समाचार प्रकाशित हुआ.
  13. यह कि कृपया अवगत कराना चाहूंगा कि यदि 3 दिनों में इस संबंध में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो मैं प्रकरण को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया सहित समस्त सक्षम विधिक प्लेटफार्म पर ले जाऊंगा.

भवदीय,

अमिताभ ठाकुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
आजाद अधिकार सेना
9415534526

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिनांक 10 दिसंबर 2023


पूरा प्रकरण जानने के लिए ये पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप साबित, पढ़ें मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट https://www.bhadas4media.com/sultanpur-jail-hatya-aarop-sabit/

सुल्तानपुर जेल में बंदियों ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या हुई! https://www.bhadas4media.com/sultanpur-jail-ka-haal/

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement