दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट मदन मौर्य की ये तस्वीरें बहुत बड़ी खबर बन सकती थी लेकिन आफिस वाले मैनेज हो गए!

मेरठ में एक फोटोग्राफर हैं मदन मौर्या. सीनियर फोटो जर्नलिस्ट हैं. जमाने से दैनिक जागरण की ही सेवा में है. बेहद मुंहफट और बेबाक. चोर के मुंह पर चोर कह देना उनका रोज का नियम है. चोर चाहे सीनियर पत्रकार हो या सीनियर पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी. मदन मौर्य की इमानदारी और मुंहफटई के कारण सब चुपचाप उनकी सुनते, उन्हें झेलते रहते हैं. दैनिक जागरण, मेरठ के मालिकान बहुत अच्छे से मदन के इमानदार स्वभाव को जानते हैं, इसलिए वो मदन के खिलाफ ढेर सारी प्रायोजित शिकायतों को डस्टबिन में डालते रहते हैं, मदन के आफिस के लोगों के बारे में कड़वे बोल को सुन कर अनसुना करते हुए भी उस पर चुपचाप अमल करते जाते हैं. मदन का काफी समय से सबसे बड़ा दुख ये कि जिनके कंधों पर सिटी की रिपोर्टिंग का जिम्मा है, उन्होंने निजी स्वार्थवश पूरे पत्रकारिता के तेवर को धंधेबाजी में तब्दील कर रखा है. मदन अपने कैमरे के जरिए जिस सरोकारी व तेवरदार पत्रकारिता को अंजाम देते हैं, उसे उनके आफिस वाले कुछ लोग बेच खाने को तत्पर हो जाते हैं. ये सारी बातें और भूमिका मदन के स्वभाव-संस्कार के बारे में बताने के लिए थीं. अब आते हैं असली खबर पर.

दैनिक जागरण मेरठ के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मदन मौर्य

इनपुट डेस्क देख रहे राजकुमार को डाक्टरों ने बेड रेस्ट बताया तो ग्रामीण पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया!

दैनिक जागरण मेरठ में इनपुट डेस्क देख रहे राजकुमार शर्मा उर्फ हिटलर की डिस्क फिसली. चिकित्सकों ने उन्हें कई माह का बैड रैस्ट बताया. कभी दैनिक जागरण मेरठ में ग्रामीण क्षेत्र के डेस्क प्रभारी रहे राजकुमार शर्मा कई ग्रामीण पत्रकारों का मानसिक शोषण करने के लिए कुख्यात है. इसी कारण ग्रामीण पत्रकारों ने उसका नाम हिटलर रख दिया. जब उसने अपनी हिटलरशाही हस्तिनापुर के एक पूर्व पत्रकार को दिखानी चाही तो पत्रकार ने ऐसा जवाब दिया सारी हिटलरशाही धरी रह गयी और हिटलरशाही का नशा काफूर हो गया.

दैनिक जागरण मेरठ यूनिट में कई पत्रकार इधर-उधर, अशोक चैहान की छुट्टी

मजीठिया को लेकर नोएडा और हिसार दैनिक जागरण में बवाल चल रहा है तो मेरठ यूनिट में भी कई लोगों को इधर-उधर कर दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार अशोक चौहान की दैनिक जागरण से छुट्टी कर दी गई है। वह बिजनौर के लंबे समय तक ब्यूरो चीफ रह चुके हैं और मेरठ में मोदीपुरम के इंचार्ज रहे। इसके बाद उन्हें डेस्क पर बुला लिया गया। डेस्क पर बुलाने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बुलंदशहर के ब्यूरो चीफ नीरज गुप्ता प्रथम को मेरठ में डेस्क पर भेजा गया है तो खुर्जा इंचार्ज नीरज गुप्ता द्वितीय को बुलंदशहर का नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है।