Saurabh Bhaarat : टाइम्स नाउ चैनल ने अपने पुराने सम्पादक अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक चैनल पर FIR कर दी है। टाइम्स नाउ का आरोप है कि चाराचोर लालू और माफिया शहाबुद्दीन के बीच बातचीत और सुनन्दा पुष्कर हत्या केस में शशि थरूर से जुड़े जो टेप अर्नब ने अपने चैनल पर दिखाकर टीआरपी बटोरी, वो दरअसल टाइम्स नाउ के पास बहुत पहले से थे और अर्नब ने बिना टाइम्स नाउ की अनुज्ञा के ये टेप अपने चैनल पर चला दिये।
बकौल टाइम्स नाउ, अर्नब ने टाइम्स नाउ में काम करते हुए एक तरह से ये टेप चोरी कर लिये और वहाँ से हटने के बाद अपने खुद के चैनल पर इन्हें प्रसारित कर दिया। टाइम्स नाउ का दावा कितना सही है यह तो बाद की बात है लेकिन इस आरोप से अब टाइम्स नाउ के मालिकों पर ही यह सवाल उठना चाहिए कि अगर वे टेप इनके पास पहले से थे तो अब तक इन लोगों ने छिपाये क्यों रखा? क्या टेप छिपाये रखने के लिए लालू या शशि थरूर से कुछ लेन देन की थी चैनल के मालिकों ने?
सौरभ भारत की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें :