यूपी के कुशीनगर जिले के जी न्यूज़ के पत्रकार हैं महेश मिश्र. इनका एक आडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के पकड़ीयार बाज़ार स्थित सिद्धि विनायक हास्पिटल में एक सप्ताह पहले महेश मिश्र एंड टीम ने छापा मारा था. बाद में वहां कुछ मैनेज-वैनेज किए जाने की बात हुई और टीम लौट आई.