जी न्यूज का रिपोर्टर फोन पर अस्पताल मालिक को क्या दे रहा ‘नसीहत’, सुनें टेप

यूपी के कुशीनगर जिले के जी न्यूज़ के पत्रकार हैं महेश मिश्र. इनका एक आडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के पकड़ीयार बाज़ार स्थित सिद्धि विनायक हास्पिटल में एक सप्ताह पहले महेश मिश्र एंड टीम ने छापा मारा था. बाद में वहां कुछ मैनेज-वैनेज किए जाने की बात हुई और टीम लौट आई.

जी न्यूज के रिपोर्टर ने अधिकारी को फोन कर धमकाया- दो मिनट में तबादला करवा दूंगा! (सुनें टेप)

जी न्यूज के एक रिपोर्टर ने एक अफसर को फोन कर धमकाया. रिपोर्टर से अफसर बेहद विनम्रता से बात कर रहा था और नियम-कायदों का हवाला देकर गलत काम करने से मना कर रहा था. लेकिन रिपोर्टर बुरी तरह हड़काते हुए अधिकारी का ट्रांसफर दो मिनट में करा देने की धमकी दे रहा था. तब अफसर भी थोड़ा नाराज हुआ और जो चाहे कर लेने की बात कहते हुए गलत काम करने से पूरी तरह इनकार कर दिया.

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी (सुनें टेप)

सत्ता के नशे में मदहोश भाजयुमो जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत ने पत्रकार तरुण मुखी को दी जान से मारने की धमकी.. पत्रकार ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सवाई कुमावत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और खुद को सुरक्षा दिए जाने की मांग की…

राजद विधायक नीरज यादव ने प्रभात खबर के पत्रकार को गंदी-गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दी (सुनें टेप)

यह शख्स है विधायक नीरज यादव. यह कटिहार के बरारी से विधायक है. इस विधायक ने पत्रकार को फोन पर जिस तरह से धमकी दी है, वह बताता है कि नेता हमेशा चाहते हैं कि पत्रकार उनके अनुकूल रहे. अगर पत्रकार ने तटस्थ होकर या विरोध में कुछ लिख दिया तो नेता न सिर्फ आपा खो देता है बल्कि जान से मारने की धमकी भी देने लगता है. वह यह भी भूल जाता है कि वह जिस फोन पर यह धमकियां दे रहा है, उसी फोन में दूसरे साइड पर गाली सुनने वाले शख्स ने काल रिकार्डिंग के एप्प लगा रखे हैं जो उनकी सारी हरकत को दुनिया के सामने लाने की क्षमता रखता है.

टाइम्स नाऊ वालों ने टेप न चलाने के वास्ते लालू यादव और शशि थरूर से कौन-सी डील की थी!

Saurabh Bhaarat : टाइम्स नाउ चैनल ने अपने पुराने सम्पादक अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक चैनल पर FIR कर दी है। टाइम्स नाउ का आरोप है कि चाराचोर लालू और माफिया शहाबुद्दीन के बीच बातचीत और सुनन्दा पुष्कर हत्या केस में शशि थरूर से जुड़े जो टेप अर्नब ने अपने चैनल पर दिखाकर टीआरपी बटोरी, वो दरअसल टाइम्स नाउ के पास बहुत पहले से थे और अर्नब ने बिना टाइम्स नाउ की अनुज्ञा के ये टेप अपने चैनल पर चला दिये।

गाजियाबाद में छुटभैये भाजपा नेता ने अखबार को दी गालियां और पत्रकार को दी धमकी (सुनें टेप)

इंदिरापुरम (गाजियाबाद) भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवनीत मित्तल ने ‘शिप्रा दर्पण’ नामक अखबार निकालने वाले पत्रकार नवीन द्विवेदी को एक खबर छापने पर जमकर धमकाया. नवीन द्विवेदी ने इस बारे में भड़ास को बताया कि वह सम्पादक हैं, शिप्रा दर्पण समाचार पत्र के. कल शाम 5.00 बजे इंदिरापुरम (गाजियाबाद) भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवनीत मित्तल का फोन आया. उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया और फिर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.

अखिलेश राज में मंत्री रहे विजय मिश्र ने धमकाया तो पत्रकार ने दिया खाने भर जवाब (सुनें टेप)

गाजीपुर जिले से सपा राज में एक मंत्री हुआ करते थे, धर्मार्थ कार्य मंत्री, विजय मिश्रा. जब अखिलेश यादव ने इनका टिकट काट दिया तो ये बसपा में भाग खड़े हुए लेकिन वहां भी टिकट नहीं मिला और न ही अपनी सीट से बसपा के प्रत्याशी को जिता पाए. एक रोज आधी रात को ये पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने पूरे मूड में आकर गाजीपुर जिले के एक पत्रकार को फोन लगा दिया. ये पत्रकार कभी विजय मिश्र को चुनाव जिताने में जोरशोर से आगे थे. बाद में चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद विजय मिश्र ने अपने हर उस गैर-ब्राह्मण कार्यकर्ता / करीबी के साथ जो किया, वही सुनील सिंह उर्फ सुनील कुशवाहा के साथ भी किया यानि अपमानित कर किनारे कर दिया.