मदन मोहन सोनी-
02 नवंबर को फिलिस्तीन के टीवी पत्रकार मोहम्मद अबू हताब और उनके परिवार के 10 सदस्यों की मौत इजरायल के हमले में हो गई। पत्रकार मोहम्मद अबू हताब और उनका परिवार गाजा के खान यूनिस में रहता था। इसी घर पर इजरायल का हमला हुआ और परिवार के 10 सदस्य मारे गए।
फिलिस्तीन के एक पत्रकार सलमान अल बशीर रिपोर्टिंग के दौरान ने इजरायली हमले में मारे गए अपने साथी पत्रकार मुहम्मद अबू हताब की मौत की खबर को बता रहे थे। सलमान अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए और खबर बताते बताते रोने लगे।
रिपोर्टिंग के दौरान सलमान अल बशीर ने अपने प्रेस जैकेट को जमीन पर फेंक दिया। अपने साथी पत्रकार को खोने की जो पीड़ा थी, उसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
सलमान अल बशीर रिपोर्टिंग के दौरान रोते हुए कहते हैं कि एक दिन हम सब मारे जाएंगे। देखना है कि वो समय कब आता है। ये वर्दी और हेलमेट हमारी जान नहीं बचा पाएंगे। वर्दी और हेलमेट क्या है, पत्रकारों की जान कुछ भी नहीं बचा पाता। प्रेस जैकेट और हेलमेट उतारते वक्त सलमान अल बशीर ये बात कहते हैं। सलमान की यह बात सुनकर स्टूडियो में बैठे एंकर की आंखों में भी आंसू आ गए।