प्रिय यशवंत
आपकी पोस्ट के बारे में पता चला और लगा आपकी धार को जंग लग गया है। समाचार प्लस में मेरे से ऊपर पद पर कौन है? किसने कहा कि लखनऊ का दफ़्तर बन्द हुआ? कृपया एक फ़ोन करते तो सब पता चलता।
यशवंत जी, समाचार प्लस से सीधा वास्ता उमेश कुमार का है। आप उमेश कुमार को जानते हैं। 2009, 2010 और 2011 का संघर्ष आपको याद होगा। बहुत फ़रारी काटी है। 2011 में जंग मैं सरकार सें लड़ रहा था। दो महीने में २ दर्जन मुक़दमे लिखे गए थे। २५०० का इनाम रख दिया गया था। कई बार तो अचानक आपके घर धमक जाता था। आप उस उमेश को जानते हैं।
ये DS और रजनीगंधा क्या है? समाचार प्लस ब्राण्ड उमेश कुमार है, न बन्द हुआ है, न बन्द होगा। झुक कर काम नहीं कर सकता। ये आप जानते हो, किस मिज़ाज और जुनून का आदमी हूं। कई लोगों ने कोशिश की झुकाने की पर असफल रहे। समाचार प्लस जैसा था वैसा रहेगा। हाँ थोड़ा झुकना न पड़े, तो कटौती ही विकल्प है और ये हर जगह है। शायद ही कोई ऐसा चैनल हो जिसका ख़र्चा हमसे कम हो। तो भाई कटौती लिखो। न लखनऊ बन्द हो रहा है न नोएडा और न देहरादून। संघर्ष करने की आदत है। अब आप कहो तो समझौता कर लेता हूँ सीएम से और विज्ञापन लेकर तलवे चाट लेता हूं, पर ऐसा नहीं कहेंगे, ये मैं जानता हूँ।
उमेश कुमार
सीईओ & एडिटर इन चीफ
समाचार प्लस न्यूज़ चैनल
मूल ख़बर-