यूपी के गाजीपुर जिले से सूचना मिली है कि सहारा मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की माता जी का निधन हो गया है. गाजीपुर के शेरपुर कलां स्थित गांव में माताजी ने आज दिन में दो बजे अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 74 साल की थी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनकी दो बेटियां और पांच पुत्र हैं. गांव में कल दिन में बारह बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपेंद्र राय की माता जी के निधन से सहारा मीडिया से जुड़े कर्मियों समेत मीडिया जगत के कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की और माताजी को श्रद्धांजलि दी.