
उपेंद्र राय ने कम उम्र में काफी कुछ देखा जिया है. सहारा समूह के एक सामान्य कार्यकर्ता से शुरू हुआ जीवन आज अपने खुद के चैनल भारत एक्सप्रेस के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फलित हो रहा है. सहारा मीडिया के वे सर्वेसर्वा रहे. स्टार न्यूज के लिए मुंबई में काम किया. तिहाड़ के जेल जीवन पर किताब लिखा. उम्र अभी उनकी पचास से नीचे है. उनके सामने अभी सारा आसमान, सारा मैदान मौजूद है. करने के लिए बहुत कुछ है.
नया कुछ करने रचने की इसी प्रयोगधर्मिता को जीते हुए आजकल उपेंद्र राय मोटिवेशनल स्पीकर बन गए हैं. जीवन के शुरुआती दौर में आचार्य रजनीश से बेहद प्रभावित उपेंद्र राय अब जहां कहीं भी भाषण देते हैं, अपनी बात रखते हैं, मंच को हासिल करते हैं, वहां वे दार्शनिक बातें सरल शब्दों में करने लगते हैं. वे लोगों की आत्मा को टटोलने लगते हैं. उनके दिमाग को बदलने लगते हैं.
उपेंद्र राय की टीम अब उनकी कही बातों को छोटे छोटे प्रभावशाली वीडियो के रूप में पेश कर रही है. उपेंद्र राय इन वीडियोज में काफी असरदार तरीके से अपनी बात समझा देते हैं. ये वीडियो नई पीढ़ी समेत उन सभी के लिए है जो जीवन में निराश हैं, नकारात्मकता में जी रहे हैं, खराब सोच के कारण खराब जीवन शैली के ट्रैप में फंसे हुए हैं. उपेंद्र राय के कुछ एक वीडियो का यहां संग्रह किया गया है, देखिए….