Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

डाक्टर निशीथ राय के पुत्र विधु शेखर बन ही गए आईएएस!

Vidhu Shekhar

विधु शेखर ने किला फतह कर लिया. वे इस वक्त आईआरएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उनकी जिद थी कि वे आईएएस ही बनेंगे. सो, एग्जाम देते रहे. हर साल वे सेलेक्ट होते रहे लेकिन आईएएस बनने से कुछ अंकों से चूक जाते. इस बार उन्हें कामयाबी मिल ही गई.

आज शाम को घोषित हुए यूपीएससी के रिजल्ट में विधु शेखर का सेलेक्शन आईएएस में हो गया है. उनकी आल इंडिया रैंक 54 है. इस कामयाबी से सबसे ज्यादा खुश उनके पिता प्रोफेसर निशीथ राय हैं जो बेटे के सुख-दुख के हर पल के गवाह हैं. डाक्टर निशीथ राय द्वार प्रदत्त संस्कार और बेटे विधु के जी-तोड़ मेहनत से एक सपना पूरा हो गया.

विधु शेखर का सेलेक्शन 2018 में भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स) में हुआ. उनकी आल इंडिया रैंक 173 थी. इसके बाद 2019 के एग्जाम में भी उनका सेलेक्शन हुआ जिसमें आल इंडिया रैंक 191 थी। दोनों ही बार वे आईएएस बनने से चूक गए लेकिन आईआरएस की नौकरी ज्वाइन कर ली. विधु नागपुर में NADT (नेशनल अकादमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधु ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हुआ है. IIIT इलाहाबाद से कैंपस प्लेसमेंट के बाद उन्होंने पेटीएम में एक साल इंजीनियर के पद पर नौकरी की. इसी दौरान विधु के मन में आया कि क्यों न वह जीवन में एक चैलेंज लें. अगर सफल हुए तो बल्ले-बल्ले. न सफल हो सके तो प्राइवेट नौकरियां हैं ही, फिर कहीं इंजीनियर बन जाएंगे.

इस निर्णय के बाद विधु शेखर ने पेटीएम की लाखों रुपये सेलरी वाली नौकरी से त्यागपत्र देकर सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. विधु के फैसले को पिता डाक्टर निशीथ राय ने पूरा सपोर्ट दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

विधु लगातार तीनों साल 2018, 2019 और 2020 में सेलेक्शन हुआ और अब आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ. वे आईएएस बन गए.

विधु के पिता डाक्टर निशीथ राय प्रोफेसर, कुलपति, अखबार मालिक और विचारक हैं. वे लखनऊ के प्रतिष्ठित लोगों में शुमार किए जाते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इससे पहले जब विधु आईआरएस सेलेक्ट हुए थे तो उनकी खबर भड़ास पर छपी थी.

देखें वो लिंक-

Advertisement. Scroll to continue reading.

अखबार मालिक निशीथ राय के पुत्र विधू शेखर सिविल सर्विस एग्जाम में फिर चयनित, पर ज्वाइन न करेंगे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement