बिज़नेस स्टैंडर्ड में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत वीरेश्वर तोमर को इमका अवॉर्ड 2019 में आर्थिक एवं कारोबारी रिपोर्टंग के लिए पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार ब्लॉकचेन जैसे तकनीकी क्षेत्र पर लिखे लेख ‘क्या कारोबार के लिए जरूरी है ब्लॉकचेन’ के लिए दिया गया.
भारत में ब्लॉकचेन के लिए लिखे जा रहे लेखों के लिए किसी पत्रकार को पहली बार कोई पुरस्कार दिया गया है. यह दिखाता है कि बिटकॉइन से प्रसिद्ध हुई ब्लॉकचेन तकनीक कारोबारी और आम जनता के बीच अहम स्थान बना रही है.
वीरेश्वर ने अपने लेखों के माध्यम से प्रयास किया कि आम जनता के लिए इस जटिल तकनीक को आसान शब्दों में प्रस्तुत किया जा सके. वीरेश्वरने वर्ष 2016-17 में आईआईएमसी से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. इससे पहले उन्होंने गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग से बीटेक किया. नवंबर 2017 में बिजनेस स्टैंडर्ड से जुड़ने से पहले वे इनशॉर्ट्स में सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे.