अगर आप रिपोर्टिंग में हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी करने का. लोकसभा सचिवालय को संसदीय संवाददाता चाहिए, वो भी एक दो नहीं बल्कि पूरे इक्कीस. कल तक यानि 28 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर पद के लिए वही लोग अप्लाई करें जिनकी उम्र चालीस पार न हो. स्नातक होने के साथ साथ उनकी टाइपिंग स्पीड 160 शब्द प्रति मिनट हो. हिंदी/इंग्लिश में शॉर्टहैंड भी आना चाहिए.
इन संसदीय रिपोर्टरों को डेढ़ लाख रुपये तक सेलरी मिलेगी. नियुक्ति रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन करने से पहले इस जाब के लिए आए सरकारी नोटिफिकेशन को जरूर देखें जिसका लिंक नीचे दिया गया है…
http://loksabhadocs.nic.in/JRCell/Module/Notice/Advt%202_2019_reporter.pdf
आवेदन इस पते पर भेजें-
The Recruitment Branch, Lok Sabha Secretariat
Room Number 521, Parliament House Annexe
New Delhi-110001
One comment on “रिपोर्टरों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, कल तक करें अप्लाई”
कितने पत्रकार अब शार्ट हैंड जानते हैं?? पहले सी ही फिक्स है ये भी बता देते l