भड़ास के साथ मिलकर मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों के अनुसार एरियर और वेतन पाने की लड़ाई लड़ने वाले उन सभी मीडियाकर्मियों के लिए एक सूचना है जो यह लड़ाई खुलकर अपने नाम पहचान के साथ लड़ना चाहते हैं. ऐसे सभी साथियों को 31 जनवरी को दिल्ली पहुंचना है. 31 जनवरी को दिल्ली में आईटीओ के पास दीनदयाल रोड स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में 12 बजे से 2 बजे तक बैठक होगी. इसमें वकालतनामा और याचिका पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे.
जो भी साथी इसमें शिरकत करने को आएं, वे अपने साथ अपने सारे डाक्यूमेंट्स की फोटोकापी और वकील के खाते में जमा किए छह हजार रुपये की रसीद लेते आएं. जो लोग पैसे जमा नहीं करा पाए हैं, उस दिन नगद पैसे लाएं और हाथोंहाथ याचिका व वकालतनामा पर साइन करें. यह सिर्फ उनके लिए है जो खुलकर लड़ना चाहते हैं. इसका आशय है भी है कि अगर अभी तक आपने खुलकर लड़ने के लिए मन नहीं बनाया है और भड़ास के अभियान में शामिल होने के लिए मेल नहीं किया है तो अगर आप 31 के पहले लड़ने को तैयार हो जाते हैं तो सीधे 31 जनवरी को गांधी शांति प्रतिष्ठान पहुंचें और हाथोंहाथ पैसे देकर याचिका पर साइन करें. हां, अपने सारे डाक्यूमेंट्स की फोटोकापी लाना बिलकुल न भूलें.
ज्ञात हो कि भड़ास की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील उमेश शर्मा भी देश के सभी प्रिंट मीडिया हाउसों को मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से एरियर और सेलरी देने के लिए लीगल नोटिस भेज रहे हैं. सात दिनों बाद सभी प्रिंट मीडिया हाउसों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा कर दिया जाएगा. भड़ास के साथ सैकड़ों पत्रकार गोपनीय रूप से लड़ रहे हैं तो दर्जनों पत्रकार खुलकर लड़ाई लड़ रहे हैं. भड़ास के साथ जो-जो साथी खुलकर लड़ रहे हैं, उन्हें 31 जनवरी को अंतिम रूप से दिल्ली पहुंचकर वकालतनामा और याचिका पर हस्ताक्षर करना होगा.
Comments on “भड़ास के साथ मजीठिया वेज बोर्ड के लिए खुलकर लड़ने वालों के लिए सूचना, 31 जनवरी को दिल्ली पहुंचें”
Dear Sir
Maine Last 28 Dec. 2013 ko bhaskar chod diya tha kaya muje b Mijithiya board mil sakta hai