Sanjaya Kumar Singh : मैं ट्वीटर पर सुमित अवस्थी को फॉलो नहीं करता। लेकिन, आओ बच्चों तुम्हे दिखाऊं झांकी भारत के मीडिया वालों की। एक संपादक गिरि लाल जैन थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक रहे। लंबे समय तक। उनके बारे में कहा जाता है कि वे अपनी नौकरी को भारत के प्रधानमंत्री के टक्कर की मानते थे।
अब के एक संपादक हैं, सुमित अवस्थी हैं। वे खुश हैं कि प्रधानमंत्री उन्हें ट्वीटर पर फॉलो करते हैं। इससे सुमित भाई इतने खुश हैं कि एक ट्वीट किया, प्रधानमंत्री की तारीफ की और अपने ट्वीट को पिन भी कर रखा है।
हस्तियों के साथ सेल्फी खिंचाने के इस जमाने में संपादक जैसी हस्ती ट्वीटर पर फॉलो किए जाने से इतना खुश हो जाए यह सामान्य ही है। हालांकि, सुमित ने 17 सितंबर को यह ट्वीट किया और 17 ही सितंबर की एक दूसरी खबर है, “सुमित अवस्थी का अम्बानी के चैनल से इस्तीफा, एबीपी न्यूज़ पहुंचे”।
मतलब नौकरी बनी हुई है। सिर्फ बदल गई। दोनों में कोई कनेक्शन है कि नहीं मैं नहीं जानता।
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें….