यूपी में पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखने पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है-
"कोरोना काल" में पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखाने पर भारतीय प्रेस परिषद द्वारा अध्यक्ष जस्टिस श्री सी के प्रसाद की अध्यक्षता में स्वतः संज्ञान लेते हुए उप्र शासन से जवाब मांगा। 'पुलिस भी खूब लड़ी खबरों के खिलाफ'@yashbhadas@bhadasmedia@ashutosh83Bpic.twitter.com/UGRlWWCN9i
— Prashant Kr. Mishra (@prashantkatyani) May 20, 2020