‘नईदुनिया’ के मालिक होने के कारण जिस अभय छजलानी (उर्फ़ अब्बूजी’) की इंदौर और मध्यप्रदेश में तूती बोलती थी, अब वे ही नई-नई परेशानियों में घिरते जा रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने अभय छजलानी की मिल्कियत वाले टेबल टेनिस ट्रस्ट के ‘अभय खेल प्रशाल’ को जमीन नपती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का दोषी पाया और करीब आधा एकड़ से ज्यादा जमीन छीन ली.
अर्जुन सिंह के शासनकाल में ‘अब्बूजी’ को इंदौर में टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए 3 एकड़ जमीन खेल परिसर बनाने के लिए लीज पर आवंटित की गई थी. लेकिन, अब्बूजी ने टेबल टेनिस के लिए हॉल बनाने के साथ उसका व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया और 3 एकड़ को बढ़ाकर 3.26 एकड़ कर लिया. जिला प्रशासन ने 26 हज़ार 572 वर्गफीट जमीन ‘अब्बूजी” से वापस ले ली है. ये बात महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि जिस छजलानी परिवार के सामने 5 दशक तक सरकार और प्रशासन झुककर खड़ा होता था, आज उसी प्रशासन के एक अफसर ने ‘अब्बूजी’ को अपनी ताकत का अहसास करा दिया. ये खबर आज इंदौर के सभी अख़बारों में प्रमुखता से छपी है. उस ‘नईदुनिया’ में भी, जो कभी छजलानी-परिवार का ही था.