
भारत समाचार चैनल के उन्नाव के युवा रिपोर्टर अभिषेक शर्मा का बीते दिनों निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं थी और जिसके बाद डॉक्टरों ने टीवी की बीमारी बताया और इलाज़ चल रहा था।
कुछ महीनों पहले उनके पिता और भाई का भी निधन हुआ था। अब वे खुद हमारे बीच नहीं रहे।
वे काफी समय से समाचार भारत के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। रिपोर्टिंग में वे काफी एक्टिव थे और व्यवहार कुशल भी थे। अब उनके परिवार में सिर्फ़ एक बहन और मां हैं जो अब बहुत टूट गई हैं। परिवार बिखर सा गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुःख सहने की सहन शक्ति दें।
Comments on “युवा टीवी रिपोर्टर का निधन, परिवार में अब केवल मां और बहन हैं… भाई व पिता पहले ही गुजर चुके हैं…”
अत्यंत दुःखद। भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उनकी माता व बहन को इस कठिन दुःख को सहने की शक्ति दें।
भगवान आत्मा को शांति दे , एक जाबाज़ खो दिया हमने