Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

एबीपी न्यूज ने महिला पत्रकार की मदद को बढ़े हर हाथ को दुष्कर्मी बता दिया!

बदतमीज़ पत्रकारिता की भी हद होती है…. हमेशा आगे दिखने की चाह में आज के दिन भारतीय मीडिया वैश्विक स्तर पर अपना रुतबा खुद-ब-खुद गर्त में ले जा रहा है। हैदराबाद में गैंगरेप और मर्डर की घटना के बाद न्यूज चैनलों ने कई चीजें बहुत ग़लत की। नम्बर बटोरने और आगे रहने के चक्कर में मीडिया वालों ने कई अनर्थ काम कर दिए।

ए बी पी न्यूज ने तो सारी हदें तब पार कर दी जब उन्होंने इसको भुनाने के लिए “ऑपरेशन अंधेरा” चला दिया। अब सवाल यह है कि यह चैनल इसमें दर्शना क्या चाहता था, यह ही अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

चैनल ने एक पत्रकार महिला को रात के गुम अंधेरे में खुला सड़क पर उतार दिया। इसके जरिए चैनल ने यह दिखा दिया कि हम नम्बर बटोरने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। उस अंधेरे में खड़ी लड़की के पास कोई भी आ कर रुकता और उससे वहां खड़े रहने का कारण पूछ उसके गंतव्य तक छोड़ने का ऑफर देता।

वह तो भला हो ऊपर वाले का कि उस महिला पत्रकार के साथ किसी ने कुछ गलत नहीं किया। अगर गलत कर देता तो चैनल का कैमरामैन तो सिर्फ कैमरा ही चलाता रह जाता लेकिन चैनल को जरूर लेने के देने पड़ जाते। पर इससे चैनल का जाता भी क्या। बिगड़ता तो उस महिला पत्रकार का जो चैनल के प्रयोग के चक्कर में अपना जीवन-इज्जत दांव पर लगाकर अंधेर में सड़क पर खड़ी हो गई।

अगर महिला पत्रकार के साथ बुरा होता तो 2-4 दिन पुलिस और सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते, तेज़-तेज़ चिल्लाते और चुप बैठ जाते। सबसे हद की बात ये कि चैनल ने अंधेरे में खड़ी लड़की की मदद को आये सभी हाथों को दुष्कर्मी बता दिया। यह कहां का न्याय है…. यहां बेहद घटिया सोच है… यह इनको किसने कह दिया कि हर सहारा देने वाला हाथ दुष्कर्मी था? क्या आपने किसी का सहारा लिया या ऐसे ही उसका बखान कर दिया?

Advertisement. Scroll to continue reading.

गिरने की भी हद होती है मेरे दोस्त, बस इतना ही गिरो कि उठ कर फिर से संभल सको… इतना नहीं गिरो कि गिरने के बाद कोई उठाने वाला ही ना मिले और तुम और नीचे धंसते जाओ…

बदतमीज़ पत्रकारिता की भी हद्द होती है कोई!

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखक हेमन्त कुमार शर्मा युवा पत्रकार हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Anshul Tyagi

    December 10, 2019 at 11:43 am

    Aaj kal hamare Bharat me ye media channel paise kamane ka dhandha bante ja rahe hain, Sharam aati hai hame isko HAMARA BHARAT Kehne me ab…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement