प्रसार भारती को न्यूज एडिटर, न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (पंजाबी) और ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट्स की जरूरत है. ये पद आकाशवाणी, जालंधर की रीजनल न्यूज यूनिट में खाली पड़े हैं. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
अगर आप इक्कीस से पचास वर्ष के बीच हैं और खुद को इस योग्य पाते हैं तो आवेदन करें, लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है.
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क 354 रुपए (300 रुपये + जीएसटी) देना पड़ेगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को 266 (225 रुपये + जीएसटी) रुपये.
जिस पद के लिए आवेदन करें, उसका उल्लेख लिफाफे के उपर जरूर करें. आवेदन करने के लिए एड्रेस है-
Senior Administrative Officer, Akashvani Bhawan, BMC Chowk Jalandhar-144001
किस पद के लिए क्या योग्यता चाहिए, जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2023/09/File-No1-2-files-merged.pdf