‘आज तक’ न्यूज चैनल के कभी स्टॉर रिपोर्टर रहे दीपक शर्मा के खिलाफ गुपचुप तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा दिए जाने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है। मामला मुजफ्फरनगर दंगों के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। पूरी कार्यवाही बेहद गोपनीय स्तर पर चल रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नहीं चाहते कि गिरफ्तारी से पहले मामला सार्वजनिक हो जाए।
बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर दंगों पर ‘आज तक’ के स्टिंग ऑपरेशन को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत किया जा सकता है। गत दिवस उस दंगे के संबंध में मुजफ्फरनगर में दीपक शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। इस पूरी कार्यवाही को अत्यंत गोपनीय रखे जाने के पीछे उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां का इस प्रकरण से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि ‘आज तक’ द्वारा दंगे पर कराए गए स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया गया था कि आजम खां के दबाव में हालात खराब हुए थे और पुलिस बल ने मनमाने तरीके से काम किया था। उन दिनो आजम ने कहा था कि यदि उन पर लगे आरोप सही साबित हो जाएं तो वह राजनीति करना छोड़ देंगे।
उसके बाद विधानसभा में विशेषाधिकारी हनन का मामला लाए जाने के बाद पूरे मामले के जांच के लिए विधायकों की एक कमेटी गठित कर दी गई थी। उसी दौरान दीपक शर्मा ने न्यूज चैनल आज तक की नौकरी छोड़ दी थी। अब चैनल और सपा के शीर्ष नेताओं के बीच आपसी सहमति बनाकर दीपक शर्मा को ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की रणनीति को अंजाम दिया जाने वाला है।
दीपक शर्मा ने इस बारे में फेसबुक पर क्या लिखा है, पढ़िए इस शीर्षक पर क्लिक करके…
Comments on “पत्रकार दीपक शर्मा के खिलाफ गुपचुप कई एफआईआर, जेल भेजने की तैयारी”
In a situation like this few of our media professionals might have compromised and saved his /her skin ,but all can not be treated like same,
we know azam khan can go few more miles to clean his name from any reports , or include some names for his political milage,so Deepak Ji you are wellcomed take your “satya marg”