अजय कुमार, लखनऊ
दो नेता पुत्रों के बीच सियासी वर्चस्व की जंग : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अपने आप को मुस्लिमों का नुमांइदा समझने वाले आजम खान जब तक सपा की सत्ता रही तब तक अपनी बेबाकी के कारण सुर्खिंयां बटोरते रहे थे और अब बेटे अब्दुला आजम के कारण उनका नाम चर्चा में बना हुआ है।आजम खान अक्सर छाती ठोंक कर कहा करते हैं कि उनके दामन पाक-साफ है। उन्होंने कभी एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। आजम के विरोधी भी थोड़ी ना-नुकुर के साथ यह बात मान लेते हैं कि आजम पर व्यक्तिगत रूप से भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता है। मगर सिक्के का दूसरा पहलू यह भी है कि आजम खान कानून तोड़ने में कभी पीछे नहीं रहे हैं।