लखनऊ। अमर उजाला से खबर है कि अमेठी के ब्यूरो चीफ राजेश मिश्रा को हटा दिया गया है। उनकी जगह बलरामपुर के ब्यूरो प्रमुख नंदलाल तिवारी को ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी दे दी गई।
राजेश मिश्रा के हटाए जाने के बाद साथी रिपोर्टर अजय मिश्र, सुशील तिवारी, पवन यादव, फोटोग्राफर और चपरासी ने काम करने से मना कर दिया था। अब धीरे धीरे एक एक कर लोग काम पर वापस लौट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राजेश मिश्रा संवाद एजेन्सी के तहत कार्यरत थे. परफॉरमेंस रेव्यू में फेल हो जाने पर उन्हें हटाया गया है. उनके साथ गए लोग एक एक क़र लौटने लगे हैँ.
उधर , सुल्तानपुर में कार्यरत क्राइम रिपोर्टर मनीष तिवारी पर कई क़िस्म के लगे आरोपों की जाँच की जा रही है। मनीष तिवारी को आरोपों की जाँच होने तक काम से विरत कर दिया गया है
One comment on “अमर उजाला के ब्यूर चीफ़ पर गिरी गाज, क्राइम रिपोर्टर की जाँच जारी!”
सब नाटक है। तमाम जगहों पर जांच की आवश्यकता है। जांच के नाम पर लीपापोती करता है यह संस्थान।