राजस्थान में हनुमानगढ़ बेस्ड स्वतंत्र पत्रकार अमरपाल सिंह वर्मा को प्रतिष्ठित लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के तत्वावधान में जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें हिंदी वेब फीचर श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया।
यूएनएफपीए के पॉलिसी एवं साझेदारी प्रमुख जयदीप बिश्वास, सामाजिक कार्यकर्ता भंवरी देवी एवं पॉपुलेशन फर्स्ट की सीईओ डॉ. एएल शारदा ने अवार्ड प्रदान किया।
इससे पहले वर्मा को पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका पर उत्कृष्ट लेखन के लिए द हंगर प्रोजेक्ट की ओर से नई दिल्ली में सरोजनी नायडू पुरस्कार, नई दिल्ली में तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत द्वारा उदयन स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान का प्रतिष्ठित माणक अलंकरण, कोलकाता में ग्रामीण पत्रकारिता के लिए दी स्टेटसमैन अवार्ड फॉर रूरल रिपोर्टिंग, उदयपुर में समान बचपन अभियान संस्थान की ओर से राजस्थान में बच्चों के लिए समान अवसर विषयक उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए प्रिंट मीडिया पत्रकारिता पुरस्कार, कट्स इंटरनेशनल (कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी) की ओर से जयपुर में विकास और ग्रामीण मुद्दों पर उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए राज्य स्तरीय प्रथम ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार, जयपुर में राजस्थान की तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल द्वारा रचनात्मक एवं सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए राज्य स्तरीय प्रथम राजस्थान पत्रिका पत्रकार पुरस्कार, जयपुर में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी द्वारा एडवरटाइजिंग क्लब की ओर से राज्य स्तरीय प्रथम पत्रकारिता पुरस्कार तथा हनुमानगढ़ में दैनिक तेज की ओर से रचनात्मक और सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए डॉ. तेज नारायण शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।