सौमित्र रॉय-
जब फरवरी की ख़बर मई में वायरल होने लगे तो समझें सताए हुए लोग सरकार के ख़िलाफ़ बग़ावत कर रहे हैं।
फरवरी में अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पणजी गए थे। उनके लिए हिमालय ब्रांड की पानी की बोतल मंगवाई गई।
10 किलोमीटर दूर मापुसा से मंगवाई गई एक बोतल 850₹ की पड़ी। वैसे गोवा में इस ब्रांड की बोतल फाइव स्टार होटलों में 150-180₹ की पड़ती है। लेकिन 850₹ यानी चुनावी चंदे से चिंदीचोर भी जेब भरते हैं।
वैसे इस ख़बर को सामने लाने के पीछे राज्य के कृषि मंत्री रवि नाइक का हाथ है।
वही रवि नाइक, जिसने राज्य में आसमानी पानी की खेती कर उसी पानी को बोतल में भरकर खाड़ी के देशों में तेल के बदले बेचने की लॉबिंग की थी।
ये है भगवा ब्रिगेड की ओछी मानसिकता। मगर फ्री का मिले तो हिमालय ब्रांड ही चाहिए।