इंडिया टीवी के साथ मुंबई में जेपी सिंह और नोएडा हेड आफिस में आनंद पांडेय ने शुरू की नई पारी…
न्यूज नेशन से इस्तीफा देने के बाद अजय कुमार इंडिया टीवी पहुंचे हैं, कंसल्टिंग ए़डिटर बनकर. इनके अलावा जयप्रकाश सिंह और आनंद पांडेय ने भी नई पारी की शुरुआत इंडिया टीवी के साथ की है.
आनंद पांडेय का पद है एडिटर (रिसर्च एंड प्लानिंग). जय प्रकाश सिंह का पद है ब्यूरो चीफ (मुंबई).
जेपी सिंह पहले भी छह साल के लिए इंडिया टीवी के मुंबई ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. वे सहारा समय और आईबीएन7 में भी काम कर चुके हैं.
आनंद पांडेय अभी हाल-फिलहाल तक दैनिक भास्कर में थे. वे डीबी स्टार भोपाल के संपादक थे. आनंद पांडेय 25 वर्ष से मीडिया में हैं. वे बीच में जी न्यूज के भी हिस्से रहे.