मैं अब प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (PTI) लखनऊ में विशेष संवाददाता हूँ। देश- दुनिया की इस अति प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी ने मुझे कार्य करने के लिए मौक़ा दिया है। मैं हृदय से आभारी हूँ।
मैंने आज से कार्य शुरू कर दिया। आप सबके सहयोग, शुभकामना और आशीर्वाद की अपेक्षा है।
इसके पहले मैंने दैनिक जागरण समूह में 25 वर्ष से अधिक सेवा की। जागरण संस्थान ने मुझे बेहतर कार्य का अवसर दिया। मैंने यहाँ बहुत कुछ सीखा। यहीं से मुझे पहचान मिली। मुझे गोरखपुर, लखनऊ, जोधपुर(राजस्थान), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और मध्य प्रदेश में कार्य करने का मौक़ा मिला। निश्चित रूप से जागरण की इस लम्बी यात्रा में मेरे अनुभव में वृद्धि हुई।
इस संस्थान में भोपाल मेरा आख़िरी पड़ाव था। त्याग पत्र के बाद जब भोपाल में स्थानीय सम्पादक श्री संजय मिश्र और राज्य ब्यूरो प्रमुख श्री धनंजय प्रताप सिंह समेत सहयोगियों ने मेरी विदाई आयोजित की तो मन भर आया।
मेरा त्याग पत्र मंज़ूर करते हुए मध्य प्रदेश के राज्य संपादक श्री सद्गुरू शरण जी ने मेरे यशस्वी भविष्य की कामना के साथ मेरी अब तक की बेहतरीन सेवाओं की सराहना की।
मैं संस्थान के अपने सभी वरिष्ठों और सहयोगियों के प्रति आभारी हूँ। जागरण समूह के प्रति आजीवन कृतज्ञ रहूँगा।
आनन्द राय की एफबी वॉल से।