न्यूज़ एंकर अर्चना सिंह ने तकरीबन डेढ़ दशक बाद इंडिया टीवी के साथ अपनी पारी को विराम दे दिया है। लंबे वक्त तक इंडिया टीवी में तमाम अहम जिम्मेदारियां संभाली।
उनका अगला कदम क्या होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है लेकिन खबर है कि जल्द ही किसी चैनल के साथ अपनी अगली पारी शुरू कर सकती हैं।
कानपुर की रहने वाली अर्चना ने इंडिया टीवी के साथ अपना सफर 2007 में शुरू किया, टीवी पत्रकारिता में 20 साल का अनुभव है। इंडिया टीवी से पहले जनमत ईटीवी और लखनऊ दूरदर्शन में काम किया।
इंडिया टीवी में एंकरिंग के साथ साथ फील्ड में भी कई महत्वपूर्ण असाइनमेंट पर काम किया। हाल में हुए बंगाल चुनाव के दौरान पूरे बंगाल का मिजाज़ “बंगाल डायरी” के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया।
अर्चना ने पत्रकारिता में पीजी किया है और वो पीएचडी भी कर रही हैं साथ ही वो अलग अलग संस्थानों में पत्रकारिता के छात्रों के साथ भी समय समय पर अपने अनुभव साझा करती रहती हैं।
One comment on “एंकर अर्चना सिंह ने इंडिया टीवी की लंबी पारी को विराम दिया!”
She is going to News India