‘शिव सेना के उभरते सितारे आदित्य ठाकरे शिव सेना के राहुल गांधी साबित होंगे’. यह मैं नहीं, आजतक की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप कह रहीं हैं। दरअसल आगामी दिनों में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर ‘आजतक’ द्वारा विशेष कार्यक्रम ‘आजतक एनक्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस व शिव सेना के आदित्य ठाकरे ने भाग लिया। इसी को लेकर आजतक पर लगातार खबर भी चल रही है और डिबेट भी।
इसी दरम्यां अंजना ओम कश्यप बुलेटिन में एंकरिंग कर रही थीं। जब बुलेटिन में एनक्लेव की खबर चली तो आदित्य ठाकरे की बाइट चलाई जा रही थी। मगर किसी तकनीकी खामी की वजह से आदित्य की आवाज बैकग्राउंड में रह गयी और किसी से प्राइवेट बात कर रहीं एंकर अंजना के लगे माइक से उनकी आवाज लाइव हो गई। अंजना ओम कश्यप की आवाज आती है कि “यह (आदित्य ठाकरे) शिव सेना का राहुल गांधी साबित होगा..लिख कर ले लीजिए..”।
ऐसा अंजना ने क्यों कहा, यह तो वही जानें, मगर उन्हें लगा ये था कि आजतक पर आदित्य की बाइट चल रही है इसलिए उनकी आवाज प्रसारित नहीं होगी। मगर उन्हें क्या पता था कि उनकी कॉलर पर लगे माइक से आवाज पूरे विश्व में पहुंच रही है। अब सवाल उठता है कि आखिर अंजना राहुल गांधी को क्या समझती हैं जो उन्होंने यह कह दिया कि आदित्य शिव सेना के राहुल गांधी साबित होंगे। इन दिनों मीडिया पर वैसे ही सरकार की चाटुकारिता करने के ढेर सारे आरोप लग रहे हैं। ऐसे में प्रमुख विपक्षी दल के एक नेता को लेकर एक पत्रकार द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी कहीं न कहीं ऐसी बातों पर मुहर जरूर लगाती है कि ज्यादातर पत्रकार सत्ता के चाटुकार हैं। इस वीडियो को देखें और जानिए क्या कहा मैडम अंजना ने…
इस मुद्दे पर अंजना ओम कश्यप ने सफाई दी है… देखें…
Anjana Om Kashyap : My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it. This, by no means, reflects the views of the channel or the network.
फिलहाल तो अंजना ओम कश्यप ट्वीटर पर टाप ट्रेंड कर रहीं हैं और जनता तरह तरह से मजे ले रही है… देखें कुछ…
Kavita Krishnan : No apology to @RahulGandhi but apology to @AUThackeray – why the difference @IndiaToday & @anjanaomkashyap? I think it’s RG who needs the apology for being compared to a hatemonger & fascist. #AnjanaOmKashyap – so dynasties are not dynasties as long as they’re fascist dynasties?
Official PeeingHuman : We understand Anjana. We all know the views of the channel and network are Jai Modi, Jai BJP, Jai NDA.
ThokoBhai : Waiting for the day when you tweet the same on Modi Sarkar. Because clearly that’s your biggest lapse of judgement. GDP is now 5 or less. Thats no Vikas! What are you waiting for? The entire country to be sold off by Modi? Shame on you for being a journalist. #AnjanaOmKashyap
पीयूष राठी
पत्रकार
केकड़ी (अजमेर) राजस्थान
Comments on “अंजना ओम कश्यप ने आजतक को शर्मिंदा कर दिया, देखें वीडियो”
ये मनबढ़ महिला एंकर मोदी के आगे नम्बर दर नंबर बनाने के चक्कर मे ऐसा कर रही होगी. और आदित्य ठाकरे की बाईट की आवाज को धीमा कर अपनी सुनाने के चक्कर मे होगी. ये इसकी सुनियोजित साजिश के अलावा कुछ नही हो सकता.
अंजना ओम कश्यप बहुत सही बोल रही हैं
बिना भटके कोई अच्छा नेता नहीं हो सकता ,और राहुल हो या आदित्य सब वंश परम्परा के कारण नेता हैं, मुझे अंजना ओम कश्यप के अनुमान में तो कोई शंका नहीं लग रहा।
विनाश काले विपरीत बुद्धि। भारतीय अर्थव्यवस्था पर जो लोग विधवा विलाप कर रहे हैं, उन्हें अपने सीमित ज्ञान की सीमा में ही रहना चाहिए।
अंजना ओम कश्यप एक प्रतिभाशाली एंकर हैं।
जहाँ तक राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे की तुलना का सवाल है, दोनों को विरासत में कुर्सी मिली। योग्यता के मामले में दोनों सिफर हैं।