दैनिक भास्कर का प्रबंधन बुरी तरह से छंटनी और सेलरी कटौती में लगा हुआ है. कई संस्करणों से लोगों को हटाया गया है. सीनियर्स की सेलरी में भारी कटौती की गई है. इनके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया जा रहा है.
नए कार्यक्षेत्र से कई बड़े पद वालों का डिमोशन हुआ लगता है. कई सीनियर्स के पास अब काम ही नहीं बचा है.
अनुज खरे जो फीचर व मैग्जीन (प्रिंट) देखते थे, उन्हें डीबी डिजिटल में भेज दिया गया है. यहां पर वे न्यूज फीचर सेक्शन में जिम्मेदारी संभालेंगे और उनकी रिपोर्टिंग प्रसून मिश्रा को होगी.
कह सकते हैं अनुज खरे का कद घटा है.
इस आदेश में आनंद पांडेय और गणेश साकल्ले के पास कोई काम नहीं दिख रहा है. इनके बारे में बस इतना लिखा गया है कि इन्हें नई जिम्मेदारी दी जा रही है. इन दोनों की रिपोर्टिंग नवनीत गुर्जर को होगी.
कह सकते हैं आनंद पांडेय और गणेश साकल्ले का कद घटा है.
दैनिक भास्कर की एडिटोरियल टीम में भारी उठापटक से संबंधित इंटरनल मेल की एक कापी भड़ास को भी हाथ लगी है जिसे नीचे दिया जा रहा है-