न्यूज़ नेशन और ईटीवी भारत के लिए हरिद्वार में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत आशु शर्मा पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप लगे…. पीड़ित पत्रकार ने दी लिखित शिकायत….
हरिद्वार में न्यूज़ नेशन और ईटीवी भारत के रिपोर्टर आशु शर्मा ने रात 22 सितंबर की रात 12 बजे सड़कों पर जमकर हंगामा काटा और गाली गलौज की।
बताया जा रहा है कि कनखल क्षेत्र में रहने वाले एक साप्ताहिक अखबार चलाने वाले पत्रकार ने राजनीति में सक्रिय रहने वाली महिला मित्र पर फेसबुक पर कुछ टिप्पणी की थी। इसके बाद आगबबूला हुए पत्रकार और उसकी महिला मित्र ने पत्रकार रामेश्वर शर्मा के घर के सामने पहुंचकर खूब हंगामा किया और गाली गलौज की।
घटना की किसी ने वीडियो भी बनाई।
वीडियो में पत्रकार का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन गाली-गलौज सुनाई पड़ रही है।
जिस पत्रकार रामेश्वर शर्मा के साथ यह हरकत हुई उन्होंने प्रेस क्लब हरिद्वार में आशु शर्मा के खिलाफ शिकायत दी है और खुद को जान का खतरा बताया है।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि हंगामा काटने के दौरान मौहल्ले के लोगों ने थाने में भी इसकी शिकायत की थी।
आशु शर्मा वही रिपोर्टर हैं जो 2015 में जेब में जिंदा कारतूस रखकर पतंजलि योगपीठ जा पहुंचे थे. तलाशी लेने के बाद रामदेव की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने पकड़ा था। इसके बाद आशू को जेल जाना पड़ा था।
देखें लिखित कंप्लेन-
